Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MP News: सिरफिरे ने अस्पताल में घुसकर नर्सिंग छात्रा का गला रेतकर किया मर्डर, तमाशा देखते रहे लोग

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 12:18 PM (IST)

    Sandhya Chaudhary Murder नरसिंहपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना में 18 वर्षीय ट्रेनी नर्स संध्या चौधरी की अस्पताल में ही गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपी अभिषेक कोष्ठी संध्या से एकतरफा प्यार करता था और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। घटना के बाद अस्पताल में हंगामा मच गया और संध्या के परिजनों ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है।

    Hero Image
    संध्या चौधरी की हत्या कर भागा था आरोपी अभिषेक कोष्ठी। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में ट्रेनी नर्स के साथ हुई सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। 18 साल की संध्या चौधरी की अस्पताल में ही गला रेतकर हत्या कर दी गई। संध्या ने मौके पर दम तोड़ दिया। संध्या की मौत के बाद अस्पताल के सामने हंगामा खड़ा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने संध्या की हत्या करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 22 साल के अभिषेक कोष्ठी के रूप में हुई है। अभिषेक ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

    क्या है पूरा मामला?

    यह घटना 27 जून की दोपहर लगभग 3 बजे की है। संध्या नरसिंहपुर के जिल अस्पताल में नर्स की ट्रेनिंग ले रही थी। वारदात के दौरान संध्या कुर्सी पर बैठी थी, तभी एक सिरफिरा आशिक धड़धड़ाते हुए अस्पताल में घुसा और संध्या के साथ मारपीट करने लगा।

    यह भी पढ़ें- अहमदाबाद प्लेन क्रैश के 38 घंटे बाद... 900 फीट नीचे आई AI की फ्लाइट, पायलट की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

    सरेआम की युवती की हत्या

    आसपास मौजूद मरीजों ने जब आरोपी को रोकने की कोशिश की, तो उसने सभी को धमकी देना शुरू कर दिया। इसी बीच आरोपी ने जेब से चाकू निकाली और अपने ऊपर वार किया। आरोपी ने दूसरा वार संध्या पर किया। इस दौरान चाकू सीधे संध्या के गले पर जा लगी और उसका गला चीर उठा।

    संध्या ने तोड़ा दम

    हमले के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। वहीं, संध्या फौरन जमीन पर गिर पड़ी। घटना की जानकारी मिलते ही पूरा अस्पताल स्टाफ मौके पर पहुंचा और संध्या को आनन-फानन में अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। हालांकि, तब तक संध्या का काफी खून बह चुका था। ऐसे में इलाज के दौरान ही संध्या ने दम तोड़ दिया।

    संध्या को मारकर फरार हुआ आरोपी। जमीन पर खून से लथपथ पड़ी संध्या चौधरी। फोटो- सोशल मीडिया

    आरोपी ने कबूला गुनाह

    पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपी को ढूंढ निकाला और फौरन उसे हिरासत में ले लिया। शुरुआती जांच में पुलिस को शक था कि संध्या की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग या आपसी रंजिश का मामला है। हालांकि, आरोपी से पूछताछ में सारा सच सामने आ गया।

    क्या है हत्या की वजह?

    आरोपी अभिषेक ने पुलिस को बताया कि वो संध्या को काफी समय से जानता था। पिछले 2 सालों से दोनों की बात हो रही थी। आरोपी संध्या से एकतरफा प्यार करता था और पिछले कई दिनों से संध्या को परेशान कर रहा था। संध्या ने इसकी जानकारी परिवार वालों को भी नहीं दी। आखिर में आरोपी की मनमानी इतनी बढ़ी कि उसने सरेआम संध्या की जान ले ली।

    फांसी की मांग

    संध्या की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने अस्पताल को सीज कर दिया। वहीं, गुस्साई भीड़ और संध्या के परिजनों ने अस्पताल का घेराव करके आरोपी का घर गिराने और उसे फांसी देने की मांग की है। पुलिस ने मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने का भरोसा जताया है।

    यह भी पढ़ें- कीरतपुर-मनाली फोरलेन समेत 261 सड़कें बंद, 1708 ट्रासंफार्मर खराब; हिमाचल के मंडी में बादल फटने से हाहाकार