Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MP: जबलपुर में रेलकर्मी की निर्मम हत्या, फ्रिज में मिला बेटे का शव, पॉलिथन में बंद पिता की बॉडी; कहां गई बेटी?

    Updated: Sat, 16 Mar 2024 09:18 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के जबलपुर में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां रेलवे क्वार्टर में एक पिता और उसके नाबालिग बेटे की निर्मम हत्या कर दी। मृतक की बेटी ने एक वॉइस मैसेज के जरिए अपने स्वजन और कुछ रेल कर्मियों को घटना की जानकारी दी। प्रारंभिक जांच से पुलिस को संदेह है कि इस हत्या को पड़ोस में रहने वाले एक रेलकर्मी के बेटे ने अंजाम दिया होगा।

    Hero Image
    जबलपुर में रेलकर्मी की निर्मम हत्या (Image: Jagran)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, जबलपुर। Jabalpur Double Murder: मध्य प्रदेश के जबलपुर में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां रेलवे क्वार्टर में एक पिता और उसके नाबालिग बेटे की निर्मम हत्या कर दी। मृतकों के सिर पर चोट के निशान देखने को मिले हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बेटे का शव फ्रिज के अंदर पाया गया और पिता का शव किचन के अंदर एक पॉलीथीन में बरामद किया गया है। बता दें कि 52 वर्षीय मृतक राजकुमार विश्वकर्मा डीआरएम कार्यालय में कार्यालय अधीक्षक थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदात का कैसे चला पता?

    मृतक की बेटी ने एक वॉइस मैसेज के जरिए अपने स्वजन और कुछ रेल कर्मियों को घटना की जानकारी दी। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो घर का गेट अंदर से बंद था, जिसे तोड़कर खोलना पड़ा। पुलिस ने संदेह जताया है कि हत्या के बाद आरोपी घर के पीछे के रास्ते से या छत से फरार हो गया होगा।

    8 साल के बेटे की निर्मम हत्या

    राजकुमार के दो बच्चे थे। 8 साल के बेटा तनिष्क और 14 साल की बेटी काया। सभी सिविल लाइंस चौराहे के पास स्थित रेलवे की मिलेनियम कालोनी में रहते थे। पिता और बेटे की हत्या के बाद से बेटी लापता है। हालांकि, घटना की जानकारी बेटी ने वॉइस मैसेज के जरिए अपने परिजनों और रेल कर्मियों को दी थी। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

    पड़ोसी के बेटे पर शक

    प्रारंभिक जांच और पूछताछ से पुलिस को संदेह है कि इस हत्या को पड़ोस में रहने वाले एक रेलकर्मी के बेटे ने अंजाम दिया होगा। दरअसल, कुछ दिन पहले संदेही शख्स के खिलाफ मृतक की बेटी ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी जमानत में बाहर आया था और हो सकता है कि उसी ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस रेलवे कॉलोनी में लगे सीसीटीव फुटेज की जांच कर रही है। साथ ही पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना की जांच के बाद सब साफ हो पाएगा।

    यह भी पढ़ें: 'मुझसे शादी करो नहीं तो...' इस जिद से परेशान हुआ शादीशुदा प्रेमी; क्राइम वेब सीरीज देख बनाया हत्या का प्लान

    यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: भिलाई में छात्रा ने मिलने से किया इनकार तो सिरफिरे ने ब्लेड से किया वार, घायल किशोरी अस्पताल में भर्ती