Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्वालियर में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से चीता की मौत, कूनो से निकलकर बाहर आ गए थे दो चीते, दूसरे की तलाश जारी

    Updated: Sun, 07 Dec 2025 12:14 PM (IST)

    ग्वालियर में आगरा-मुंबई हाईवे पर घाटीगांव के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से कूनो अभयारण्य से बाहर आए एक चीते की मौत हो गई। दूसरा चीता लापता है। मृत ची ...और पढ़ें

    Hero Image

    चीता की मौत के बाद घटनास्थल का मुआयना करते अधिकारी।

    डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। प्रदेश के ग्वालियर जिले में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे (शिवपुरी लिंक रोड) पर घाटीगांव सिमरिया टांका पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। कूनो अभयारण्य के दायरे से बाहर आए दो चीतों में से एक चीते की तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई है। दूसरा चीता लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि सफेद स्विफ्ट कार ने सड़क पार कर रहे चीते को टक्कर मारी। यह चीता गामिनी मादा चीता का शावक था जिसके मुंह पर टक्कर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शावक के साथ दूसरा चीता बाल-बाल बच गया। हादसा रविवार तड़के हुआ, जिस समय ज्यादा उजाला नहीं था। सूचना मिलने पर डीएफओ ग्वालियर सहित स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। चीते के शव को कूनो पहुंचाया जा रहा है, जहां, एक्सपर्ट्स का पैनल पोस्टमॉर्टम करेगा।

    बता दें कि बीते कुछ दिनों से कूनो से निकलकर चीतों का ग्वालियर में मूवमेंट है और यह घाटीगांव इलाके में घूम रहे हैं। जानकारी के अनुसार मृत चीते का की पहचान KG-3 (मादा) के रूप में हुई है। वहीं KG-4 चीता लापता बताया जा रहा है।

    Cheetah death forest officers 21549

    वायरल हुआ था चीतों का वीडियो

    गौरतलब है कि दो दिन पहले ही ग्वालियर के करीब करहिया थाना इलाके की गोलार घाटी में दो चीते नजर आए थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दोनों चीते मवेशियों के झुंड के बीच सड़क के किनारे नजर आए थे। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने मोबाइल से इनका वीडियो बना लिया, जो बाद में वायरल हो गया। चीतों के इलाके में होने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम लगातार इन पर नजर बनाए हुए थी।