Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर के बाद वडोदरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल में लिखा- कोई नहीं बचेगा

    Updated: Sat, 05 Oct 2024 01:11 PM (IST)

    Indore airport bomb Threat देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद अब वडोदरा को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस साल कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने डार्क वेब का इस्तेमाल किया है। इससे पहले इंदौर भोपाल और देश के 50 अन्य एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।

    Hero Image
    देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी।

    जेएनएन, इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस साल यह चौथी बार है जब एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने डार्क वेब का इस्तेमाल किया है। इससे पहले इंदौर, भोपाल और देश के 50 अन्य एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, गुजरात के वडोदरा एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अधिकारियों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला, जो परिसर की गहन तलाशी के बाद फर्जी निकला।

    एक अधिकारी ने बताया कि वडोदरा के हरनी एयरपोर्ट पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को शुक्रवार सुबह ईमेल मिला, जिसके बाद पुलिस, दमकल विभाग, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने तलाशी ली।

    पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पन्ना मोमाया ने बताया कि ईमेल आईडी generalshiva76@rediffmail.com से भेजे गए ईमेल में अहमदाबाद, राजकोट और गुजरात के भुज समेत एयरपोर्ट की सूची थी, लेकिन बम का स्थान नहीं बताया गया।

    ई-मेल के जरिए दी धमकी

    पुलिस के अनुसार, ये धमकी इंदौर एयरपोर्ट के एक स्टाफ को मिली, जो अज्ञात ईमेल आईडी Generalshiva@rediffmail से आया है।

    इस मेल में लिखा है- 'याद रखना दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से हम अकेले टक्कर ले चुके हैं। अब न तुम भाग सकते ना बच सतके, गेम शुरू हो गया है। इस मेल के अंत में जय महाकाल जय आदिशक्ति भी लिखा हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है।

    आधा दर्जन उड़ानों का बदलेगा समय

    देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रनवे का सुधार कार्य किया जाना है। नवंबर माह से यह कार्य शुरू हो सकता है। इसके लिए देर रात और सुबह संचालित होने वाली आधा दर्जन उड़ानों का शेड्यूल बदल गया है।यह उड़ाने विंटर सीजन की शुरुआत 27 अक्टूबर से बदले समय पर संचालित होगी।

    इसमें पुणे और बेंगलुरु से आने वाली देर रात्रि की उड़ाने और सुबह की इंदौर से बेंगलुरु, मुंबई, जयपुर और जबलपुर जाने वाली उड़ाने बदले समय पर संचालित होगी।

    2754 मीटर लंबे रनवे का होगा सुधार 

    इंदौर एयरपोर्ट पर 2754 मीटर लंबे रनवे का रूटीन सुधार कार्य किया जाना है। यह कार्य रात्रि 12 बजे से सुबह 6 बजे तक किया जाएगा। करीब एक साल चलने वाले कार्य से देर रात संचालित होने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही थी। विमान कंपनियों ने देर रात्रि संचालित होने वाली उड़ानों का समय बदल दिया है।

    इससे अंतरराष्ट्रीय शारजाह उडान का समय भी बदल रहा है और यह उड़ान इंदौर से 15 मिनट पहले रात्रि 11.55 बजे रवाना होगी। 6ई 284 फ्लाईट पुणे से रात्रि 1.40 बजे रवाना होकर रात्रि 2.50 बजे इंदौर पहुंचती थी, लेकिन विंटर सीजन से यह उड़ान सुबह 5 बजे पुणे से रवाना होकर सुबह 6.10 बजे इंदौर आएगी। इसी तरह फ्लाईट 6ई 748 बेंगलुरु से रात्रि 10.40 बजे रवाना होकर 12.25 बजे इंदौर आती थी। 27 अक्टूबर से यह उड़ान एक घंटा पहले रात्रि 11.20 बजे इंदौर आ जाएगी।