MP News: भाजपा नेता के बेटे ने की पुलिसकर्मियों को कार से रौंदने की कोशिश, लोगों की मदद से गिरफ्तार
इंदौर में भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता कमाल खान के बेटे माज खान ने ड्रग्स सप्लाई की सूचना पर उसकी घेरेबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों को कार से रौंदने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। राहगीरों की मदद से कार रोकी गई और माज को गिरफ्तार किया गया। उसकी कार में एक युवती भी बैठी थी। तलाशी में कार से संदिग्ध पाउडर मिला है।
जेएनएन, इंदौर। इंदौर में भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता कमाल खान के बेटे माज खान ने ड्रग्स सप्लाई की सूचना पर उसकी घेरेबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों को कार से रौंदने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई।
कार में एक युवती भी बैठी थी
राहगीरों की मदद से कार रोकी गई और माज को गिरफ्तार किया गया। उसकी कार में एक युवती भी बैठी थी। तलाशी में कार से संदिग्ध पाउडर मिला है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह के अनुसार सूचना मिली थी कि माज ड्रग्स की डिलीवरी देने जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गई थीं। शाम को वह कार से जाता दिखा।
माज के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज
सादे कपड़ों में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उन्हें टक्कर मारते भागने की कोशिश की। माज के खिलाफ फिलहाल हत्या की कोशिश और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया गया है। उससे पूछताछ चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।