Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP: इंदौर-बैतूल हाईवे पर ट्राले खराब होने से लगा जाम, 16 घंटे तक फंसी रही हजारों गाड़ियां

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 04:02 PM (IST)

    इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवास जिले में स्थित धन तालाब घाट पर सोमवार शाम एक बड़े ट्राले के खराब हो जाने के कारण जाम लग गया जो मंगलवार सुबह कर ...और पढ़ें

    Hero Image
    इंदौर-बैतूल हाईवे पर लगा लंबा जाम (फोटो-जागरण)

    जेएनएन, देवास। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हादसे की खबर सामने आई है। इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवास जिले में स्थित धन तालाब घाट पर सोमवार शाम एक बड़े ट्राले के खराब हो जाने के कारण जाम लग गया जो मंगलवार सुबह करीब 11 बजे खुल पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाम लगने के कारण करीब 16 घंटे तक आवागमन काफी बाधित रहा। जाम में चार हजार से ज्यादा वाहन फंसे रहे। धन तालाब घाट से बिजवाड़ तक वाहनों की करीब 6 किलोमीटर तक की लंबी कतार लग गई थी। वहीं दूसरी ओर घाट सेक्शन से लेकर कमलापुर फाटे तक तकरीबन सात किमी लंबी कतार लगी रही।

    पहली बार लगा इतना लंबा जाम

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इतनी लंबी कतार जाम के कारण लगने की स्थिति पहली बार बनी है। बिजवाड़ पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी अजय सिंह डोड, दिलीप बेडवाल ने व्यवस्था संभालकर मशक्कत के बाद खराब गाड़ी को हटवाया।

    इसके बाद मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे आवागमन सुचारु हो पाया। इस जाम में भूसे के ओवरलोड वाहनों के कारण दिक्कतें आई। भूसे से लदे सैकड़ों वाहनों ने दूसरे वाहनों को नहीं निकलने दिया, क्योंकि ये भूसे के वाहन सिंगल रोड को पूरा घेर लेते हैं।

    लंबी दूरी की बसों और कई अन्य वाहनों ने बदला रूट

    जाम के कारण सैकड़ों वाहन एवं लंबी दूरी की बसें मार्ग बदलकर चापड़ा से कांटाफोड़ होते हुए कन्नौद, खातेगांव की ओर निकलीं। वहीं कुछ वाहन आष्टा होते हुए देवास से इंदौर पहुंचे। जाम की हालत इतनी खराब थी कि मोटर साइकिल वाले भी घाट तक नहीं पहुंच पाए।

    जाम लगने के कारण पेट्रोल पंपों पर सोमवार शाम से ही वाहन खड़े हो गए थे जो जाम खुलने के बाद मंगलवार को रवाना हुए। बिजवाड़ पुलिस सहायता केंद्र पर बल की कमी के कारण एक बार फिर से दिक्कत आई, दो लोगों ने ही व्यवस्था संभाली।