Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मध्य प्रदेश बुजुर्ग की पिटाई का मामला: RPF का नहीं MP पुलिस का था जवान, वृद्ध को प्लेटफार्म पर उलटा लटकाया था

    By Umesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2022 08:06 AM (IST)

    Constable Beat up old Man जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर एक बुजुर्ग की लात-घूंसों से पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस का एक जवान बुजुर्ग को लात-घूंसों के साथ पीटता और घसीटता हुआ दिखाई दिया था।

    Hero Image
    जबलपुर रेलवे स्टेशन पर कांस्टेबल ने बुजुर्ग को पीटा। (फोटो- एएनआई)

    जबलपुर, जेएनएन। जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 4-5 पर एक बुजुर्ग की लात-घूंसों से पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दिख रहे जवान को आरपीएफ का सिपाही होने की आशंका थी। वीडियो जांच के बाद पता चला कि वह मध्य प्रदेश पुलिस का एक जवान है। उसकी पोस्टिंग रीवा के एक थाने में की गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद रीवा एसपी ने कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। साथ ही जांच के आदेश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक के अनुसार जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है। वीडियो के आधार पर पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। जागरण इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

    आरपीएफ की दी गई जानकारी के मुताबिक इस मामले की जानकारी उन्हें प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर बैठे एक एएच व्हीलर के प्रत्यक्षदर्शी वेंडर अमित शर्मा ने दी। आरपीएफ ने बताया कि यह वीडियो 27 जुलाई का है। वीडियो के आधार पर बुजुर्ग की पहचान कर पूछताछ की गई।

    करेली जिला का रहने वाला है बुजुर्ग

    बुजुर्ग ने आरपीएफ को बताया कि वह करेली जिला नरसिंहपुर का रहने वाला है, उसका नाम गोपाल प्रसाद है। उसने बताया कि किसी ने उसे गाली दी थी, जिसकी शिकायत करने वह जवान के पास करने पहुंचा था। किसी बात से नाराज होकर जवान ने मारपीट शुरू कर दी।

    बुजुर्ग ने आरपीएफ को बताया कि आरक्षक ने पहले प्लेटफार्म पर गिराया और फिर उसके चेहरे और पेट पर लात-घूंसे मारे। इसके बाद प्लेटफार्म पर घसीटते हुए रेलवे ट्रैक तक ले गया और दोनों पैर पकड़कर कमर पर लातें मारी। आरपीएफ ने बताया कि जांच में जवान आरपीएफ स्टाफ का नहीं पाया गया है।

    पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

    सीसीटीवी फुटेज की जांच में जवान मध्यप्रदेश पुलिस का जवान है। वह रीवा में तैनात है। रीवा पुलिस के अनुसार मारपीट करने वाला आरक्षक अनंत शर्मा, रीवा के थाना लौर में तैनात है। रीवा एसपी ने नवनीत भसी ने आरक्षक द्वारा की गई बुजुर्ग की पिटाई को अमानवीय बताते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।