Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jabalpur Road Accident: पेड़ से टकराई, फिर डिवाइडर तोड़कर बस से जा भिड़ी SUV कार; प्रयागराज से लौट रहे 6 लोगों की मौत

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 09:35 AM (IST)

    ध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के खितौली थाना क्षेत्र में बस और एसयूवी और बस की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई। मौके पर ही छह लोगों ने दम तोड़ दिया। घटना में दो लोग घायल हो गए। दोनों को सिहोरा अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

    Hero Image
    प्रयागराज से जबलपुर जा रही एसयूवी कार की बस से टक्कर हो गई।(फोटो सोर्स: जागरण)

    जेएनएन, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के खितौली थाना क्षेत्र के पहरेवा इलाके में सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। प्रयागराज से जबलपुर जा रही एसयूवी गाड़ी  (गाड़ी नंबर KA 49 M 5054)  चलते हुए  रॉंग साइड पर पहुंच गई। दूसरी तरफ से एक बस जबलपुर से कटनी जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो लोग हुए घायल

    दोनों गाड़ियों की टक्कर हो गई। मौके पर ही छह लोगों ने दम तोड़ दिया। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। दोनों को सिहोरा अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

    इन छह लोगों की हुई मौत

    मृतकों की पहचान विरुपक्सि गुमती, बस्वराज कुरति, बालाचंद्र और राजू के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान सदाशिव और मुस्ताफ के रूप में हुई है।  

    यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में सड़क हादसों पर लगेगा लगाम, हाईवे पर जहां-तहां चालक नहीं खड़ा कर सकेंगे वाहन