Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रीवा से इंदौर जा रही बस पर फेंके गए पत्थर, चोट लगने से एक यात्री की मौत; ड्राइवर भी घायल

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 04:11 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के रीवा से इंदौर जा रही बस पर पत्थर फेंकने की घटना सामने आई है। आरोप है कि अज्ञात बाइक सवारों ने बस पर पत्थर फेंके जिसमें एक यात्री की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जैसे ही बस आईटीआई के समीप पहुंची उस पर पत्थर फेंके जाने लगे।

    Hero Image
    संजय गांधी अस्पताल में भर्ती है घायल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जेएनएन, रीवा। रीवा से इंदौर जा रही विजयंत ट्रेवल्स की बस पर अज्ञात बाइक सवार द्वारा पत्थर बाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। उक्त घटना में जहां एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

    इंदौर के लिए रवाना हुई थी बस

    मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया है कि विजयंत ट्रेवल्स की बस सोमवार की देर शाम सरदार वल्लभभाई अंतर राज्य बस स्टैंड से इंदौर के लिए रवाना हुई थी।

    जैसे ही वह बस चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई के समीप पहुंची इस समय सामने की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक मौके पर पहुंच गए। उन युवकों द्वारा ताबड़तोड़ पथराव शुरू कर दिया गया।

    एक यात्री की मौके पर मौत

    • उक्त घटना में जहां एक यात्री की मौके पर मौत हो गई है, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है। मृतक यात्री की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मृतक एवं घायल की पहचान के लिए विजयंत ट्रेवल्स अन्य कर्मचारियों से संपर्क किया जा रहा है।
    • बता दें कि पुलिस का मानना है कि उक्त घटना में परमिट या आपसी बस चलाने की विवाद हो सकता है। इस दिशा में भी पुलिस जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें: 'लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत', मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर बवाल; कांग्रेस ने बताया सत्ता का अहंकार