Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में बड़ा हादसा, लोकल ट्रेन से गिरकर चार यात्रियों की मौत; सीएम फडणवीस ने दिए जांच के आदेश

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 11:36 PM (IST)

    मुंबई में मुंब्रा स्टेशन के पास लोकल ट्रेन से गिरकर चार यात्रियों की दुखद मौत हो गई जबकि नौ घायल हो गए। इस घटना के बाद मध्य रेलवे ने सभी लोकल ट्रेनों में एसी ट्रेनों की तरह स्वचालित दरवाजे लगाने का फैसला किया है। महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

    Hero Image
    मुंबई की लोकल ट्रेन से गिरकर चार यात्रियों की मौत। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। मुंबई की 'लाइफ लाइन' मानी जाने वाली लोकल ट्रेन से रविवार सुबह मुंब्रा स्टेशन के निकट गिरकर चार यात्रियों की मौत हो गई। जबकि नौ घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है। घटना से सबक लेकर अब मध्य रेलवे ने सभी लोकल ट्रेनों में एसी ट्रेनों की तरह बंद होने वाले स्वचालित दरवाजे लगाने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र सरकार ने दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के स्वजन को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। यह घटना सुबह नौ बजे के करीब तब हुई, जब कसारा से आने वाली लोकल ट्रेन ठाणे के मुंब्रा स्टेशन से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसएमटी) की ओर निकली।

    क्षमता से ज्यादा भरी थी ट्रेन

    सुबह का समय होने के कारण यह फास्ट ट्रेन अपनी क्षमता से कई गुना ज्यादा भरी हुई थी। यात्री दोनों ओर से खुले दरवाजों पर बाहर की ओर लटके हुए थे। मुंब्रा स्टेशन से कुछ ही दूर आगे बढ़ने पर इसी ट्रेन के बगल की पटरी पर सीएसएमटी की ओर से एक और ट्रेन आ गई। वहां तीव्र मोड़ होने के कारण दोनों तरफ की ट्रेनें बिल्कुल बगल से होकर गुजरने लगीं।

    दोनों ट्रेनों के यात्रियों की पीठ पर लटके बैग आपस में टकराने लगे। इसी हड़बड़ी में सीएसएमटी की ओर जा रही ट्रेन के दरवाजे से लटक रहे आठ यात्रियों का हाथ छूट गया और वे चलती ट्रेन से नीचे गिरने लगे। करीब दो किलोमीटर आगे जाने पर यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रुकवाई।

    पांच यात्रियों को भेजा गया जेल

    इस घटना में दरवाजे से बाहर की ओर लटके पांच घायल यात्रियों को ठाणे स्टेशन से अस्पताल भेजा गया। जबकि, घटना की सूचना मिलने के बाद ट्रेन से गिरे यात्रियों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। लेकिन तब तक चार यात्रियों की मृत्यु हो चुकी थी।

    मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. स्वप्निल नीला ने एक घायल व्यक्ति का हवाला देते हुए बताया कि दोनों ओर से एक साथ गुजरी ट्रेनों के फुटबोर्ड पर खड़े कुछ लोग एक-दूसरे से टकरा गए। इस कारण यह दुर्घटना हुई। एक अधिकारी ने बताया कि उक्त घटना के बाद रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है कि मुंबई में सभी नई उपनगरीय ट्रेनों में स्वचालित दरवाजा लगेगा।

    'रेलवे दुर्घटना के कारणों की कर रहा जांच'

    मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे प्रशासन दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहा है। उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि यह घटना उपनगरीय रेलवे प्रणाली में भीड़ भाड़ और यात्री सुरक्षा पर गंभीर ध्यान देने की आवश्यकता को उजागर करती है। उप मुख्यमंत्री एकनाथ ¨शदे ने कहा है कि एक उच्चस्तरीय रेलवे समिति मामले की जांच करेगी। यदि कोई दोषी पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    भारतीय रेल अराजकता का बन गई है प्रतीक : राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने एक्स पर लिखा, भारतीय रेल करोड़ों लोगों के जीवन की रीढ़ है, लेकिन आज यह असुरक्षा, भीड़भाड़ और अराजकता का प्रतीक बन गई है।

    प्रवासियों की भीड़ के कारण रेलवे का बुनियादी ढांचा ध्वस्त : राज ठाकरे

    मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि प्रवासियों की भीड़ के कारण मुंबई में रेलवे का बुनियादी ढांचा ध्वस्त हो गया है। राकांपा (सपा) अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि मध्य रेलवे को उपनगरीय ट्रेनों में स्वचालित दरवाजे लगाने जैसे उपाय करने चाहिए। यह सर्वविदित है कि लोकल ट्रेनों में बढ़ती भीड़ इसका मुख्य कारण है। ऐसी दुर्घटनाओं के बाद यात्रियों को उनकी मौत के लिए दोषी ठहराना सही नहीं है।