Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मां-पापा, मैं यह नहीं कर पाऊंगा', नागपुर में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या; एक छात्रा ने भी किया सुसाइड

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 17 Jul 2025 02:44 AM (IST)

    नागपुर और उसके आसपास के इलाके में दुखद घटना ने हलचल मचा दी है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रहे छात्र और छात्रा ने कुछ घंटों के भीतर आत्महत्या कर ली। मध्य प्रदेश के बालाघाट के 16 वर्षीय निवासी ख्वाहिश देवराम नागरे ने अपनी जान ले ली। जबकि कुछ ही देर बाद नागपुर की 17 वर्षीय छात्रा वैदेही अनिल उइके ने भी आत्महत्या कर ली।

    Hero Image
    नागपुर में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या (सांकेतिक तस्वीर)

     आइएएनएस, नागपुर। नागपुर और उसके आसपास के इलाके में दुखद घटना ने हलचल मचा दी है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रहे छात्र और छात्रा ने कुछ घंटों के भीतर आत्महत्या कर ली।

    मध्य प्रदेश के देवराम नागरे ने की आत्महत्या

    मध्य प्रदेश के बालाघाट के 16 वर्षीय निवासी ख्वाहिश देवराम नागरे ने अपनी जान ले ली। यह घटना नागपुर शहर के अंबाझरी पुलिस थाने के क्षेत्राधिकार में हुई। जबकि कुछ ही देर बाद नागपुर की 17 वर्षीय छात्रा वैदेही अनिल उइके ने भी आत्महत्या कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख्वाहिश देवराम नागरे नीट परीक्षा की तैयारी के लिए नागपुर आया था और कैनाल रोड पर फिजिक्सवाला ट्यूशन सेंटर में कोचिंग क्लासेज ले रहा था। शहर के एक निजी हास्टल में रहने वाले ख्वाहिश को बुधवार सुबह अपने कमरे में एक पंखे से लटका हुआ पाया गया। उसने एक छोटा सा सुसाइड नोट छोड़ा जिसमें लिखा था, ''मां-पापा, मैं यह नहीं कर पाऊंगा।''

     लड़की वैदेही अनिल उइके ने भी आत्महत्या कर ली

    कुछ ही घंटों बाद नीट परीक्षा की तैयारी कर रही 17 वर्षीय लड़की वैदेही अनिल उइके ने भी आत्महत्या कर ली। वह शहर के एक अन्य हिस्से में रह रही थी, जो हिंगना पुलिस थाने के क्षेत्राधिकार में आता है।

    उसकी मौत को भी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु के रूप में दर्ज किया है। इन लगातार आत्महत्याओं ने चिंता को जन्म दिया है और छात्रों पर नीट जैसी अत्यधिक प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी के दौरान पड़ने वाले तीव्र शैक्षणिक दबाव के बारे में सवाल उठाए जा रहे हैं।

    बच्चों पर शैक्षणिक सफलता का दबाव न डालें

    नागपुर के पुलिस आयुक्त रविंदर कुमार सिंघल ने माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों की मानसिक भलाई के प्रति अधिक सजग रहें।'' उन्होंने कहा, ''कृपया बच्चों पर शैक्षणिक सफलता का दबाव न डालें। अब कई करियर विकल्प उपलब्ध हैं-यहां तक कि उन लोगों के लिए भी जो औपचारिक शिक्षा का पीछा नहीं करना चाहते।''