Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: भंडारा में बड़ा हादसा, ट्रक और SUV की टक्कर से 4 की मौत

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Mon, 28 Apr 2025 01:43 PM (IST)

    महाराष्ट्र के भंडारा में रविवार की रात एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और ड्राइवर बुरी तरह से घायल है। हादसे की वजह ट्रक और SUV की जोरदार टक्कर बताई जा रही है। बालघाट से नागपुर जा रही SUV ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की और ट्रक में जा भिड़ी।

    Hero Image
    महाराष्ट्र के भंडारा में ट्रक और SUV की जोरदार टक्कर। प्रतीकात्मक तस्वीर

    भंडारा, पीटीआई। महाराष्ट्र के भंडारा से एक भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। ट्रक और SUV की जोरदार टक्कर से 4 लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SUV में थे 5 लोग

    यह घटना रविवार की रात 9:45 बजे की बताई जा रही है। SUV में ड्राइवर समेत 5 लोग सवार थे। यह गाड़ी महाराष्ट्र के बालघाट से नागपुर की तरफ जा रही थी। तभी भंडारा जिले में SUV अचानक ट्रक से टकरा गई और इस घटना में 4 लोगों की ही मौके पर मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: तीन साल की कैद और..., भारत नहीं छोड़ने वाले पाकिस्तानियों को भुगतनी होगी सजा; क्या कहते हैं नियम?

    कैसे हुआ हादसा?

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि SUV तेज रफ्तार में थी और ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। तभी अचानक से गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और वो कंटेनर ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमे ंसाफ देखा जा सकता है कि घटना के बाद SUV पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है।

    भंडारा में ट्रक से टक्कर के बाद SUV। फोटो- सोशल मीडिया

    ड्राइवर की बाल-बाल बची जान

    इस हादसे के दौरान SUV में सवार सभी 4 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर की जान बाल-बाल बची है। ड्राइवर के कई गंभीर चोटें आईं हैं। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

    जांच कर रही है पुलिस

    घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- 'मेरे शब्दों की गलत व्याख्या की गई...', पहलगाम हमले पर विवादित बयान के बाद क्या बोले रॉबर्ट वाड्रा?