टेस्ट में कम अंक लाने पर भड़के पिता ने ली बेटी की जान, पोस्टमार्टम में मिले शरीर पर गंभीर चोटों के निशान
महाराष्ट्र के सांगली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पिता ने अपनी 16 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी क्योंकि उसने 12वीं कक्षा में कम अंक प्राप्त किए थे। पेशे से शिक्षक ढोंढीराम भोसले ने गुस्से में आकर आटा चक्की के हैंडल से बेटी साधना पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

महाराष्ट्र के सांगली में पिता ने ली बेटी की जान। फाइल फोटो
पीटीआई, सांगली। महाराष्ट्र के सांगली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 12वीं कक्षा में कम अंक लाने पर एक पिता ने अपनी ही बेटी की जान ले ली। घटना के दौरान पत्नी और बेटा भी मौके पर मौजूद थे।
यह मामला सांगली के अटपडी तहसील में नेलकरंजी गांव का है। शनिवार की रात को पिता ने बेटी पर चक्की के हैंडल से प्रहार किया और लड़की की मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, आरोपी पिता का नाम ढोंढीराम भोसले (45 वर्ष) है। ढोंढीराम पेशे से स्कूल में अध्यापक है। उसकी बेटी 16 साल की बेटी साधना इंटरमीडिए की छात्रा थी। हाल ही में हुए एक स्कूल टेस्ट में साधना के नंबर कम आए थे, जिसे लेकर बाप-बेटी में लड़ाई शुरू हो गई थी।
यह भी पढ़ें- UP News: एक जुलाई से स्कूलों में ऑनलाइन होगी हाजिरी, यूपी बोर्ड मुख्यालय में आज होगी प्रस्तुति
चक्की के हैंडल से किया वार
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ढोंढीराम ने गुस्से में आकर आटा पीसने वाली चक्की का हैंडल निकाला और साधना पर दे मारा। इस दौरान ढोंढीराम की पत्नी और बेटा भी मौके पर मौजूद था। हैंडल लगने के बाद साधना लहूलुहान हो गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान साधना ने दम तोड़ दिया।
अटपडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ इंस्पेक्टर विनय बाहिर के अनुसार,
पुलिस ने साधना के शव का पोस्टमार्टम करवाया, जिसकी रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में पता चला है कि साधना के शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान थे।
पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत
साधना की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है। आसपास के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं। साधना की मां ने पति ढोंढीराम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने भी ढोंढीराम को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।