Share Market Close: मंगलवार के कारोबारी दिन सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, 4 अंक गिरा सेंसेक्स
मंगलवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ है। कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 4.40 अंक या 0.01% गिरने के बाद 82555.44 स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर एनएसई की निफ्टी 1.15 अंक या 0% के बदलाव के बाद 25279.85 स्तर पर बंद हुआ। सुबह की बात करें तो मंगलवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला।
एजेंसी, नई दिल्ली। मंगलवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ है। कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 4.40 अंक या 0.01% गिरने के बाद 82,555.44 स्तर पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी ओर एनएसई की निफ्टी 1.15 अंक या 0% के बदलाव के बाद 25,279.85 स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, अदानी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और टाटा मोटर्स टॉप लूजर्स रहे। आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन, नेस्ले और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स रहे।
सुबह लाल निशान पर खुला था बाजार
सुबह की बात करें तो मंगलवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक ने गिरावट के साथ शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स आज 18.15 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,541.69 पर खुला। वहीं, एनएसई का निफ्टी 2 अंक या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,276.70 पर खुला।
रिकॉर्ड तेजी के बाद मुनाफावसूली के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। एशियाई बाजारों से कमजोर रुझान के कारण भी शुरुआती कारोबार के दौरान घरेलू इक्विटी बाजार में निवेशकों की धारणा कमजोर रही।
ये भी पढ़ेंः Share Market Open: कल ऑल टाइम हाई बनाने के बाद आज लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 18 अंक गिरा
ग्लोबल बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। यूरोपीय बाजार नकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। सोमवार को लेबर डे की छुट्टी के कारण अमेरिकी बाजार बंद रहे।एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,735.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.79 फीसदी गिरकर 76.13 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। सोमवार को लगातार 10वें सत्र में बढ़त के साथ, बीएसई बेंचमार्क 194.07 अंक या 0.24 फीसदी उछलकर 82,559.84 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ।रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे गिरा
प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती के रुख के चलते मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे गिरकर 83.96 (अनंतिम) पर आ गया। हालांकि, विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कम कीमतों ने स्थानीय इकाई में गिरावट को रोक दिया।