Career Options after 12th: साइंस,आर्ट्स और कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए ये हैं 5 बेस्ट करियर ऑप्शन, मिलेगी बंपर सैलरी
Career Options after 12th12वीं साइंस स्ट्रीम से करने के बाद अक्सर छात्र-छात्राएं केवल इंजीनियरिंग या फिर मेडिकल कोर्सेज का ही रुख करते हैं लेकिन बदलते वक्त के साथ कई अन्य नए कोर्सेज सामने आए हैं। इनमें आर्किटेक्ट पायलटडाटा साइंटिस्टबायोमेडिकल इंजीनियर एग्रीकल्चर साइंटिस्ट नर्स समेत अन्य तमाम विकल्प हैं।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Career Options after 12th: यूपी, सीबीएसई, CISCE समेत देश भर के तमाम राज्यों के बोर्ड 12वीं परीक्षाओं के परिणाम जारी करने को तैयार हैं। हालांकि कई प्रदेशों ने तो बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इनमें, बिहार, एमपी, राजस्थान सहित अन्य राज्य शामिल हैं। इन सभी राज्यों ने 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। वहीं बाकी बचे हुए भी जल्द कर देंगे। अब ऐसे में स्टूडेंट्स यही सोच रहे हैं कि वे अपनी फील्ड में कौन सा विकल्प चुनें, जिसमें वे बेहतर भविष्य बना सकें। ऐसे में हम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम के लिए कुछ करियर विकल्प बताने जा रहे हैं, जिनसे संबंधित हायर स्टडीज करने के बाद स्टूडेंट्स भविष्य में एक नया मुकाम हासिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
Career Options after 12th for Science Students: साइंस स्टूडेंट्स के लिए ये हैं बेहतर विकल्प
12वीं साइंस स्ट्रीम से करने के बाद अक्सर छात्र-छात्राएं केवल इंजीनियरिंग या फिर मेडिकल कोर्सेज का ही रुख करते हैं लेकिन बदलते वक्त के साथ कई अन्य नए कोर्सेज सामने आए हैं। इनमें आर्किटेक्ट, पायलट,डाटा साइंटिस्ट,बायोमेडिकल इंजीनियर, एग्रीकल्चर साइंटिस्ट, नर्स समेत अन्य तमाम विकल्प हैं। इसके अलावा, PCB और PCM से 12वीं करने वाले स्टूडेंट्स किसी भी सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
Career Options after 12th for Commerce Students: कॉमर्स छात्र इन विकल्प पर डालें एक नजर
कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए भी तमाम विकल्प हैं। ट्रेडिशनल पाठ्यक्रम के अलावा छात्र-छात्राएं कई अन्य कोर्सेज भी दाखिला ले सकते हैं। इनमें अकाउंटेट, फाइनेंशियल एनालिस्ट एंड एडवाइजर, ह्यूमन रिसोर्स, इवेंट मैनेजर, सरकारी नौकरी, बैंक जॉब के साथ-साथ सीए और सीएस जैसे परंपरागत कोर्सेज शामिल हैं।
Career Options after 12th for Arts Students: आर्ट्स के लिए भी हैं बंपर मौके
आर्ट्स से 12वीं करने के बाद छात्र-छात्राओं के पास करियर में कम मौके नहीं है। इनमें कंटेट राइटिंग, SEO एनालिस्ट, फैशन, इंटीरियर डिजाइनर, सोशल वर्कर, सोशल मीडिया मैनेजर, एनिमेशन फील्ड सहित अन्य तमाम मौके हैं। इसके अलावा, स्टूडेंट्स के पास सरकारी नौकरी के विकल्प भी खुले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।