Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल ने शुरू किया फ्री डिजिटल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स कोर्स, कोई भी कर सकता है आवेदन

    गूगल का यह कोर्स शुरुआती स्तर के पेशेवरों के लिए बेहतरीन है। कोर्स की अवधि एक सप्ताह निर्धारित की गई है। कोर्स के दौरान आपको डिजिटल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स इंडस्ट्री के अनुभवी पेशेवरों से सीखने और एक बेहतरीन पोर्टफोलियो बनाने का अवसर मिलेगा। कोर्स से संबंधित पूरी डिटेल्स यहां देखें।

    By Neha Singh Edited By: Neha Singh Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:21 PM (IST)
    Hero Image
    इस कोर्स को पूरा करके आप अपने रिज्यूमे में इसे शामिल भी कर सकते हैं।

    करियर डेस्क, नई दिल्ली: जॉब मार्केट में डिजिटल मार्केटर और ई-कॉमर्स पेशेवरों की मांग बढ़ रही है। इन क्षेत्रों में नौकरी के अच्छे अवसर भी मौजूद है। इसलिए युवाओं और पेशेवरों का रुझान भी डिजिटल मार्केटिंग की ओर अधिक बढ़ रहा है। यह क्षेत्र न केवल नौकरी के लिहाज से एक रचनात्मक क्षेत्र है, बल्कि युवा व पेशेवर इस क्षेत्र की सभी बारीकियों को सीखकर नौकरी के साथ-साथ स्वयं का स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं। इसी उद्देश्य से गूगल ने डिजिटल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स क्षेत्र में रुचि रखने वाले पेशेवरों के लिए फ्री डिजिटल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत है। जो पेशेवर इस कोर्स में शामिल होकर अपने हुनर को निखारना चाहते हैं, वे गूगल के इस ऑनलाइन कोर्स में शामिल होकर अपने कौशल और रचनात्मकता को विकसित कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्स के बारे में

    जो पेशेवर डिजिटल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स क्षेत्र में शुरुआती स्तर की नौकरी से अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं, उन पेशेवरों के लिए यह एक बेहतरीन कोर्स है। कोर्स के दौरान आप कस्टमर को विभिन्न प्लेटफॉर्म की मदद से अपने प्रोडक्ट से जोड़ने के बारे में सीखेंगे। साथ ही आप डिजिटल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स क्षेत्र की रणनीतियों को जानने में भी सक्षम होंगे। कोर्स के दौरान आप वेब एनालिटिक्स और एसईओ, ईमेल-मार्केटिंग, ब्रांडिंग, टारगेट ऑडियंस, सर्च इंजन मार्केटिंग, मार्केटिंग एनालिटिक्स, डाटा स्टोरीटेलिंग जैसे कौशलों को विकसित करने का अवसर मिलेगा।

    कोर्स के मॉड्यूल

    डिजिटल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स में कुल चार मॉड्यूल शामिल है। चारों मॉड्यूल के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है।

    1. फाउंडेशन ऑफ डिजिटल मार्केटिंग: इस विषय को बेहतर ढंग से समझाने के लिए विषय से संबंधित कुल 12 वीडियो, 8 रीडिंग मैटेरियल और 2 असाइनमेंट शामिल है। इस मॉड्यूल में प्रतिभागियों को डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित बुनियादी बातों से अवगत कराया जाएगा।
    2. कस्टमर जर्नी और मार्केटिंग फनल: इस मॉड्यूल में कुल 12 वीडियो, 7 रीडिंग मैटेरियल और 5 असाइनमेंट शामिल है। कोर्स के दौरान आपको मार्केटिंग की अवधारणा, कस्टमर की जर्नी और मार्केटिंग फनल के बारे में बताया जाएगा।
    3. डिजिटल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स स्ट्रेटजी: इस मॉड्यूल में आपको डिजिटल मार्केटिंग और ब्रांडिंग के बारे में बताया जाएगा। साथ ही इस मॉड्यूल में आप ईमेल-मार्केटिंग, एसईओ और सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में भी जानेंगे।
    4. मेजर परफॉर्मन्स सक्सेस: इस मॉड्यूल में कुल 8 विडियो, 7 रीडिंग मैटेरियल और 3 रीडिंग मैटेरियल है। इस मॉड्यूल में आप सीखेंगे की डिजिटल मार्केटर स्पेशलिस्ट अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए डाटा का कैसे उपयोग करते हैं। 

    यह भी पढ़ें: AAI JE Recruitment 2025: जेई के पदों पर आवेदन आज से शुरू, ऐसे कर सकते हैं आवेदन