Bihar DELED Result 2025: बिहार सक्षमता रिजल्ट हुआ जारी, इन आसान स्टेप्स से करें तुरंत डाउनलोड
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार कल से यानी 06 सितंबर से सक्षमता परीक्षा (चौथे) के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सक्षमता परीक्षा, 2025 (तृतीय) और डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करना होगा।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे यहां बताए गए आसान स्टेप्स की मदद से अपना अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर Bihar DEIEd 2025 Result लिंक पर क्लिक करें।
- अब निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल कोड और रोल नंबर को दर्ज करें।
- इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट देखने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस डेट को हुई थी परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सक्षमता परीक्षा का आयोजन बिहार के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 23 से 25 जुलाई के बीच किया गया था। साथ ही इस परीक्षा में लगभग 24,436 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिसमें से 7893 उम्मीदवार ही इस परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं। बता दें, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सक्षमता परीक्षा (चौथे) का आयोजन 23 से 25 सितंबर तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। सक्षमता परीक्षा (चौथे) में शामिल होने के लिए उम्मीदवार कल से यानी 06 सितंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।