Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Mains Exam Date 2026: बीपीएससी 71वीं मुख्य परीक्षा तिथि जारी, अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 06:42 PM (IST)

    बीपीएससी की ओर से 71वीं मुख्य परीक्षा तिथियों का एलान कर दिया गया है। मख्य परीक्षा अप्रैल माह से शुरू हो जाएगी। साथ ही इस भर्ती परीक्षा के जरिये कुल 1 ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    BPSC Mains Exam Date 2026: यहां देखें पूरी जानकारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से एकीकृत 71वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा तिथियों का एलान कर दिया गया है। जो उम्मीदवार बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किए गए थे और मुख्य परीक्षा तिथियों का इंतजार कर रहे थे। अब वे उम्मीदवार बीसीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.inपर जाकर परीक्षा तिथियों से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।

    इस दिन होगी मुख्य परीक्षा

    बीपीएससी की ओर से एकीकृत 71वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन बिहार राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 25 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल, 2026 के बीच किया जाएगा। बीपीएससी की आधिकारिक अधिसूचना के तहत परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम बाद में प्रकाशित किया जाएगा।

    मुख्य परीक्षा पैटर्न

    बीपीएससी की मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य हिंदी विषय से 100 अंकों के प्रश्न और सामान्य अध्ययन पेपर-I, सामान्य अध्ययन पेपर-II और सामान्य अध्ययन पेपर-III विषय से 100-100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। मुख्य परीक्षा में प्रत्येक पेपर तीन घंटे के लिए आयोजित कराया जाएगा।

    बीपीएससी की ओर से मुख्य परीक्षा शिफ्ट और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित जानकारी प्रदान नहीं की गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in विजिट करते रहें। 

    ऐसे करें मुख्य परीक्षा की तैयारी

    जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। वे उम्मीदवार अपनी तैयारी को मजबूत बनाने के लिए रोजाना एक मॉक टेस्ट हल करें। इसके साथ ही परीक्षा के स्वरूप में स्वयं को ढालने और अपनी तैयारी के स्तर का जांचने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को भी अवश्य हल करें। इसके साथ ही जल्दी रिवीजन करने के लिए शॉर्ट नोट्स भी बनाते चलें। 

    यह भी पढ़ें: BTSC Tutor Nursing Result 2026: ट्यूटर नर्सिंग परीक्षा का रिजल्ट जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड