CBSE Junior Assistant Result 2025: सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट, 9 सितंबर से शुरू होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
सीबीएसई की ओर से CBSE Junior Assistant 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए 09 से लेकर 11 सितंबर तक दस्तावेज सत्यापन का आयोजन किया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से जूनियर असिस्टेंट ग्रुप-सी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था, अब वे अपना रिजल्ट देख सकते है। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के जरिये कुल 212 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही जूनियर असिस्टेंट ग्रुप-सी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन को दर्ज करना होगा।
CBSE Junior Assistant Result 2025: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की जूनियर असिस्टेंट ग्रुप-सी परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर "Result Notice for the post of Junior Assistant" लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस दिन होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को 09 से 11 सितंबर, 2025 के बीच सीबीएसई के कार्यालय में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए विजिट करना अनिवार्य होगा। साथ ही कार्यालय में प्रवेश करने का समय सुबह 10 बजे निर्धारित किया गया है।
श्रेणी अनुसार कट ऑफ
- एससी- 216
- एसटी- 190
- ओबीसी एनसीएल- 214
- ओबीसी ईएसएम- 177
- ईडब्ल्यूएस-214
- यूआर- 272
- यूआर ईएसएम-197
- यूआर दिव्यांग- 183
यह भी पढ़ें: NEET PG 2025: नीट पीजी परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी, यहां natboard.edu.in से करें तुरंत डाउनलोड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।