CBSE Scholarship 2025: सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट एक्सटेंड, इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई
सीबीएसई की ओर से सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप में आवेदन करने की अंतिम तिथि को 23 अक्टूबर से बढ़ाकर अब 20 नवंबर कर दिया गया है। इच्छुक एवं योग्य छात्राएं सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकती हैं।

CBSE Scholarship 2025: आवेदन करने की लास्ट डेट एक्सटेंड।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 20 नवंबर, 2025 कर दिया गया। जिन छात्राओं ने किसी कारणवश स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं किया है, अब वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं। बता दें, इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। इसके अलावा, इस स्कॉलरशिप के लिए वे छात्राएं आवेदन करने की पात्र हैं, जो अपने माता-पिता की एकलौती संतान है।
पात्रता मानदंड
सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025 में आवेदन करने के लिए जरूरी है कि छात्राओं ने सीबीएसई मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। साथ ही छात्राएं कक्षा 11वीं व 12वीं में अध्ययनरत होनी चाहिए।
आवेदन करने के लिए उम्मीदावरों की अधिकतम ट्यूशन फीस 1,500 रुपये होनी चाहिए। इसके अलावा, गैर-निवासी भारतीय छात्राओं की ट्यूशन फीस 6,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

CBSE Scholarship 2025: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सीबीएसी की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- लिकं पर क्लिक करने के बाद व्यक्तिगत, शैक्षणिक और बैंक डिटेल्स को दर्ज करें।
- मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
दो कैटेगरी में मिलेगी स्कॉलरशिप
सीबीएसई की ओर से छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप दो कैटेगरी में शुरू की गई है। पहली कैटेगरी के अंतर्गत वे छात्राएं इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं, जिन्होंने कक्षा दसवीं 2025 में उत्तीर्ण की हो और कक्षा 11वीं में अध्ययनरत है। इसके अलावा, दूसरी कैटेगरी के अंतर्गत वे छात्राएं आवेदन कर सकती हैं, जिन्हें पिछले साल कक्षा 10वीं में स्कॉलरशिप की सुविधा मिली थी और इस साल भी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।