JPSC: सहायक प्राध्यापक के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, 17 वर्षों बाद होने जा रही झारखंड पात्रता परीक्षा, यहां जानें पूरा schedule
Jharkhand में 17 वर्षों बाद झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस परीक्षा के माध्यम से सहायक आचार्य पद के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता तय होगी। इसी परीक्षा के माध्यम से ही पीएचडी में नामांकन होगा। झारखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का विज्ञापन मंगलवार को जारी कर दिया। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन 16 सितंबर से भरे जाएंगे।

राज्य ब्यूरो, रांची । राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों व उसके अंगीभूत कालेजों में सहायक प्राध्यापक के पदों पर नियुक्ति की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है।
राज्य में 17 वर्षों बाद झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस परीक्षा के माध्यम से सहायक आचार्य पद के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता तय होगी।
इसी परीक्षा के माध्यम से ही पीएचडी में नामांकन होगा। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की अनुशंसा पर झारखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का विज्ञापन मंगलवार को जारी कर दिया।
16 सितंबर से भरे जाएंगे आनलाइन आवेदन
इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन 16 सितंबर से भरे जाएंगे। दो पत्रों की यह परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
पहले पत्र में शिक्षण व शोध क्षमता पर 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा। इसी तरह, दूसरा पत्र संबंधित विषय का होगा, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
इसमें भी प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा। इस तरह पहला पत्र 100 तथा दूसरा पत्र 200 अंकों का होगा। इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
बताते चलें कि आयोग ने इस परीक्षा के लिए सात मार्च 2024 को ही इसके शीघ्र विज्ञापन जारी होने की सूचना प्रकाशित की थी। इसके लगभग डेढ़ वर्ष बाद इसका विज्ञापन निकला है।
कुल 43 विषयों में होगी परीक्षा
यह परीक्षा कुल 43 विषयों में आयोजित होगी। जेपीएससी द्वारा जारी विज्ञापन में उन विषयों की सूची जारी कर दी गई है।
इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सामान्य व आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को संबंधित विषय में स्नातकोत्तर में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह अंकों की अनिवार्यता 50 प्रतिशत होगी।
आवेदन कब से कबतक
आनलाइन आवेदन 16 सितंबर से छह अक्तूबर रात 11.45 बजे तक हाेगा। सात अक्तूबर शाम पांच बजे तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जाएगा। वहीं, आठ से 10 अक्तूबर तक आवेदन की अशुद्धियों को सुधारने के लिए करेक्शन विंडो खोला जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।