Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT JAM 2026: आईआईटी जैम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन आसान स्टेप्स से करें तुरंत आवेदन

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 04:58 PM (IST)

    आईआईटी बॉम्बे की ओर से IIT JAM 2026 के लिए आज यानी 05 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार स्नातकोत्तर कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर निर्धारित की गई है। यहां देखें पूरी डिटेल्स।

    Hero Image
    IIT JAM 2026: रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर निर्धारित।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे की ओर से स्नातकोत्तर कोर्स में दाखिला लेने के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी IIT JAM 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार स्नातकोत्तर कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वे आज से IIT JAM 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, आईआईटी बॉम्बे की ओर से रजिस्ट्रेशन लिंक आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in या joaps.iitb.ac.in पर एक्टिव कर दिया गया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 05 सितंबर से लेकर 12 अक्टूबर, 2025 तक IIT JAM 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT JAM 2026: कैसे करें रजिस्ट्रेशन

    आईआईटी जेएएम 2026 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

    • आईआईटी जेएएम 2026 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in या joaps.iitb.ac.in पर जाकर विजिट करना होगा।
    • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर ईमेल, मोबाइल नंबर और पासवर्ड को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
    • इसके बाद आवेदन में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।
    • अब निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट करना होगा।
    • अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

    आईआईटी जेएएम 2026 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कक्षा दसवीं का प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और जाति प्रमाण-पत्र व अन्य निर्धारित दस्तावेज होने चाहिए।

    परीक्षा शुल्क

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान भी करना होगा। महिला, एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 1,000 रुपये और दो पेपर के लिए 1,350 रुपये जमा करने होंगे। इसके अलावा, अन्य उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 2,000 रुपये और दो पेपर के लिए 2,700 रुपये जमा करने होंगे।

    यह भी पढ़ें: IB ACIO Grade 2 Exam City Slip 2025: एग्जाम सिटी स्लिप जारी, 16 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा

    comedy show banner
    comedy show banner