Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main Admit Card 2026: NTA इस डेट को जारी करेगा जेईई मेन एडमिट कार्ड, सेशन-1 एग्जाम 21 जनवरी से होगा स्टार्ट

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 03:16 PM (IST)

    एनटीए की ओर से जेईई मेन सेशन 1 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 17 या 18 जनवरी को जारी किये जा सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी से लेकर 30 जनवरी 2026 तक न ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    JEE Main Session 1 Admit Card 2026

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (मेन) 2026 के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जारी ब्रोशर के मुताबिक परीक्षा तिथि से 3 या 4 दिन पूर्व आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे। चूंकि परीक्षा 21 जनवरी से स्टार्ट होनी है ऐसे में JEE Main Session 1 Admit Card 17 या 18 जनवरी को जारी किये जा सकते हैं।

    कहां और कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

    जेईई मेन एडमिट कार्ड राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन जारी किये जायेंगे। किसी भी छात्रों को ऑफलाइन डाक आदि के माध्यम से हॉल टिकट नहीं भेजे जायेंगे। प्रवेश पत्र जारी होते ही स्टूडेंट्स नीचे दी जा रही आसान स्टेप्स को फॉलो करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे-

    • जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026 डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर LATEST NEWS में एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद नए पेज पर एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड एवं दिया गया कोड भरकर सबमिट करना होगा।
    • अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।

    JEE Main Admit Card

    सभी छात्र ध्यान रखें कि वे एग्जाम के दिन परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

    इन डेट्स में होगी परीक्षा

    जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन अपरान्ह 3 बजे से शाम 6 बजे तक करवाया जायेगा। एग्जाम या एडमिट कार्ड से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

    यह भी पढ़ें- APAAR ID: स्टूडेंट्स के लिए क्या अनिवार्य है अपार आईडी? पढ़ें पूरी डिटेल