Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KVS Admission 2025: बढ़ गई है लास्ट डेट, केवीएस बालवाटिका में दाखिले के लिए अब इस डेट तक करें अप्लाई

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 09:36 AM (IST)

    केवीएस बालवाटिका 1 और 3 कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया 07 मार्च 2025 से शुरू हुई थी। पैरेंट्स को आज 21 मार्च 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म भरने का मौका दिया गया था। हालांकि अब आवेदन की अंतिम तिथि के आगे बढ़ने से अभिभावकों को बड़ी सहूलियत मिल गई है। प्रवेश से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    KVS Admission 2025: आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भरें ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालयों में अपने बच्चे को एडमिशन दिलाने का सोच रहे पैरेंट्स के लिए बड़ी अपडेट है। केंद्रीय विद्याल संगठन (KVS)की ओर से बालवाटिका 1 और 3 ( Balvatika 1 & 3) कक्षाओं में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। नई तिथि के अनुसार, अब इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए 24 मार्च, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, पहले बालवाटिका फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज यानी कि 21 मार्च, 2025 तक ही थी। लेकिन अब अंतिम तिथि में विस्तार होने के चलते अभिभावकों के पास तीन दिनों का मौका है और वे इस अवधि में अपने बच्चे का एडमिशन फॉर्म फिल करके सबमिट कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के लिए नीचे जरूरी दस्तावेजों की जानकारी दी जा रही है, पैरेंट्स इसे चेक करके सबमिट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KVS Balvatika Registration 2025: केवीएस बालवाटिका 1, 3 में दाखिले के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

    • वैलिड मोबाइल नंबर
    • सही ईमेल पता (जिस पर जानकारी भेजी जाएगी)
    • बच्चे की डिजिटल फोटो (JPEG फॉर्मेट, अधिकतम आकार 256KB)
    • स्कैन किया हुआ जन्म प्रमाण पत्र (JPEG या PDF फॉर्मेट में)
    • जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो, तो JPEG या PDF फॉर्मेट में)
    • EWS श्रेणी के लिए सरकारी प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)

    KVS Balvatika Admission 2025: केवीएस बालवाटिका में प्रवेश के लिए ये मांगी है एज लिमिट

    बालवाटिका 1: 3 से 4 वर्ष

    बालवाटिका 2: 4 से 5 वर्ष

    बालवाटिका 3: 5 से 6 वर्ष

    नोट- पैरेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे की आयु सुनिश्चित करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज़ तैयार रखें, जिससे उन्हें अप्लाई करने में समस्या न हो।

    KVS Class 1st Admission 2025: केवीएस क्लास फर्स्ट में प्रवेश के लिए आज तक करें आवेदन 

    केवीएस क्लास फर्स्ट में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, 21 मार्च, 2025 है। ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर पहली कक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि विस्तार में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस कक्षा 1 में प्रवेश के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु 6 वर्ष होनी चाहिए। सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31 मार्च, 2025 तक की जाएगी। इसके अलावा, कक्षा 2 और बालवाटिका 2 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 2 अप्रैल, 2025 से ओपन होगी। 

    यह भी पढ़ें: KVS Class 1 Admission: केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, पेरेंट्स रखें तैयार