Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Open Board Time Table 2025: मध्य प्रदेश ओपन बोर्ड 10th, 12th टाइम टेबल जारी, सब्जेक्ट वाइज डेटशीट यहां करें चेक

    मध्य प्रदेश ओपन बोर्ड की ओर से 10th 12th जून 2025 सेशन एग्जामिनेशन के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। डेटशीट के मुताबिक दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाओं की शुरुआत 2 जून से की जाएगी। 10वीं कक्षा का अंतिम पेपर 14 जून को वहीं 12वीं कक्षा का लास्ट पेपर 20 जून को संपन्न होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पूर्व जारी होंगे।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Wed, 09 Apr 2025 07:37 PM (IST)
    Hero Image
    MP Open Board Time Table 2025 यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से हाई स्कूल (10th) एवं इंटरमीडिएट (12th) (परम्परागत) जून 2025 सेशन एग्जाम के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। जिन भी छात्रों ने जून 2025 सेशन में एग्जाम देने के लिए आवेदन किया था वे यहां से सब्जेक्ट एवं डेट के अनुसार पूरा टाइम टेबल चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि डेटशीट के मुताबिक 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 2 जून से 14 जून 2025 तक एवं 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 2 जून से 20 जून 2025 तक करवाया जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विषय एवं डेट के अनुसार टाइम टेबल

    क्लास 10th टाइम टेबल 

    डेट विषय
    2 जून 2025  सामाजिक विज्ञान (213)
    3 जून 2025 गृहविज्ञान (216)
    4 जून 2025 विज्ञान (212)
    5 जून 2025 हिन्दी (201)
    6 जून 2025 गणित (211)
    9 जून 2025 अंग्रेजी (202)
    10 जून 2025 व्यावसायिक अध्ययन (215)
    11 जून 2025 अर्थशास्त्र (214)
    12 जून 2025 मराठी (204)
    13 जून 2025 संस्कृत (209)
    14 जून 2025 उर्दू (206)

    क्लास 12th टाइम टेबल

    परीक्षा की तिथि विषय (12वीं कक्षा)
    2 जून 2025  हिन्दी (301)
    3 जून 2025 उद्यमिता रोजगार कौशल (650) (केवल आईटीआई विद्यार्थियों के लिए)
    4 जून 2025 अंग्रेजी (302)
    5 जून 2025 गणित (311)
    6 जून 2025 रसायन विज्ञान (313)
    9 जून 2025 जीवविज्ञान (314)
    10 जून 2025 भौतिक विज्ञान (312)
    11 जून 2025 राजनीति विज्ञान (317)
    12 जून 2025 इतिहास (315)
    13 जून 2025 गृहविज्ञान (321)
    14 जून 2025 लेखांकन (320)
    16 जून 2025 अर्थशास्त्र (318)
    17 जून 2025 व्यावसायिक अध्ययन (319)
    18 जून 2025  भूगोल (316)
    19 जून 2025 संस्कृत (309)
    20 जून 2025 कटिंग टेलरिंग एंड ड्रेस मटेरियल (605) अशुलिपि (324) कम्प्यूटर हार्डवेयर असेम्बिली एंड मेन्टेनेन्स (616) खाद्यसंशाधन (358)

    परीक्षा टाइमिंग

    एमपी ओपन बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक करवाया जायेगा वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन सुबह की शिफ्ट में प्रातः 8 से 11 बजे तक करवाया जायेगा।

    यह भी पढ़ें- Ruk Jana Nahi Time Table 2025: रुक जाना नहीं एवं आ अब लौट चलें जून सेशन एग्जाम के लिए टाइम टेबल जारी, यहां से करें डाउनलोड