DU NCWEB Admission 2025: एनसीवेब की पांचवीं कटऑफ जारी, बीकॉम में मौके ज्यादा, बीए में सीमित ऑप्शन
दिल्ली विश्वविद्यालय के एनसीवेब ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पांचवीं कटऑफ सूची जारी की है। बीकॉम में बीए की तुलना में अधिक अवसर हैं। सामान्य श्रेणी के लिए 40% अंकों पर अब भी प्रवेश संभव है। 15200 सीटों में से 11500 से अधिक सीटें भर चुकी हैं। 8 सितंबर को विशेष कटऑफ जारी की जाएगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) ने स्नातक प्रोग्राम में दाखिले के लिए पांचवीं कटऑफ सूची जारी कर दी है। इस बार की सूची में बीए प्रोग्राम की तुलना में बीकाम में दाखिले की संभावना अधिक बनी हुई है।
सामान्य श्रेणी की छात्राओं के लिए अब भी छह कॉलेज सेंटरों में 40 प्रतिशत अंकों पर प्रवेश संभव है, वहीं आरक्षित श्रेणियों की छात्राओं को कई कॉलेजों में 35 प्रतिशत तक पर अवसर मिल रहा है। प्रवेश की प्रक्रिया दो और तीन सितंबर को पूरी होगी जबकि फीस जमा करने की अंतिम तिथि पांच सितंबर तय की गई है।
बीए प्रोग्राम में इतिहास-राजनीति विज्ञान काम्बिनेशन प्रोग्राम के लिए सामान्य श्रेणी में अधिकतर कॉलेजों की सीटें पहले ही भर चुकी हैं। 26 कॉलेज सेंटरों में से केवल पांच सेंटरों पर दाखिले का मौका बचा है। अदिति कॉलेज में कटऑफ 40 प्रतिशत, भगिनी निवेदिता में 40 प्रतिशत, जेडीएम कॉलेज में 63 प्रतिशत, देशबंधु में 48 प्रतिशत, अरबिंदो कॉलेज में 40 प्रतिशत रही है।
ओबीसी श्रेणी की छात्राओं को 35–45 प्रतिशत अंकों पर अवसर मिल सकता है। एससी श्रेणी में 14 सेंटरों पर सीटें भर चुकी हैं, जबकि 12 सेंटरों पर अब भी 35–40 प्रतिशत अंकों पर प्रवेश संभव है।
एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी वर्गों के लिए भी कटऑफ 35–45 प्रतिशत के बीच रही है। पांचवीं कटआफ में बीकॉम प्रोग्राम में सामान्य श्रेणी की छात्राओं को अधिक विकल्प मिले हैं। 26 कॉलेज सेंटरों में से सात पर प्रवेश बंद हो चुके हैं, जबकि बाकी में 40–45 प्रतिशत पर प्रवेश मिल सकता है।
माता सुंदरी कॉलेज में 50 प्रतिशत पर प्रवेश, केशव महाविद्यालय में 50 प्रतिशत, हंसराज में ओबीसी की 70 प्रतिशत, एसटी में 65 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस में 70 प्रतिशत, पीडब्ल्यूडी के लिए 65 प्रतिशत पर प्रवेश मिल सकता है। मिरांडा हाउस में ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी की 65 प्रतिशत कटऑफ हो रही है।
सीटों की स्थिति और आगे की प्रक्रिया
एनसीवेब की निदेशक प्रो. गीता भट्ट ने जानकारी दी कि कुल 15,200 सीटों में से 11,500 से अधिक सीटें चार कटऑफ के बाद भर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि अभी भी ओबीसी और एसटी श्रेणी की सीटें खाली हैं क्योंकि दिल्ली में इन वर्गों की छात्राओं की संख्या अपेक्षाकृत कम है।
प्रो. भट्ट ने कहा कि सीटें भरने के लिए पांचवीं कटऑफ में पर्याप्त कमी की गई है। अब आठ सितंबर को विशेष (स्पेशल) कटऑफ जारी की जाएगी, जो अंतिम होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।