NIOS 2025 Exam Schedule: एनआईओएस ने जारी किया नया एग्जाम शेड्यूल, अब इस दिन से होगी परीक्षा
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा के लिए नया एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नया एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार में परीक्षा 29 नवंबर से शुरू होगी।

NIOS 2025 Exam Schedule: यहां देखें कब और किस दिन होगी परीक्षा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के कारण NIOS की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने अब कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें, पहले ये परीक्षाएं 06 नवंबर से आयोजित कराई जानी थी। लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के कारण परीक्षा की तिथि को स्थगित कर दिया गया। एनआईओएस द्वारा जारी किए गए रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक अब परीक्षा 29 नवंबर से दो शिफ्ट में संचालित की जाएगी।
बिहार में परीक्षा
बिहार में कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का आयोजन 29 नवंबर, 2025 को किया जाएगा। 29 नवंबर को कक्षा 12वीं की परीक्षा बायोलॉजी, अकाउंटेंसी, इंट्रोडक्शन टू लॉ और मिलिट्री विषय के लिए आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। इसके अलावा, कक्षा 10वीं की उर्दू, संस्कृत और बोध दर्शन की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक और इंडियन लाइन लैंग्वज की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 4.30 बजे तक संचालित क जाएगी।

ओडिशा में भी होगी परीक्षा
एनआईओएस की ओर से ओडिशा में परीक्षा के लिए भी एग्जाम शेड्यूल जारी किया गया है। ओडिशा में परीक्षा का आयोजन 01 दिसंबर, 2025 को किया जाएगा। इस दिन यहां कक्षा 12वीं के लिए गणित और वेद अध्ययन की परीक्षा और कक्षा 10वीं के लिए अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक संचालित की जाएगी।
02 दिसंबर को पूरे भारत में परीक्षा
एनआईओएस द्वारा जारी की गई अधिसूचना के तहत पूरे भारत में कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का आयोजन 02 दिसंबर को किया जाएगा। इस दिन कक्षा 12वीं के लिए इतिहास, फिजिक्स, पर्यावरण विज्ञान, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस विषय के लिए परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। साथ ही इस दिन कक्षा 10वीं के लिए पेंटिंग की परीक्षा भी होगी। कक्षा 12वीं के लिए परीक्षा का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक और कक्षा 10वीं के लिए 2.30 बजे से लेकर शाम 4.30 बजे तक परीक्षा आयोजित कराई जानी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।