Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTA CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी में रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट एक्सटेंड, यहां nta.ac.in से करें तुरंत अप्लाई

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 11:32 AM (IST)

    एनटीए की ओर से सीयूईटी पीजी में रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि को एक्सटेंड कर दिया गया है। उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 20 जनवरी तक अप्ल ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    NTA CUET PG 2026: यहां देखें पूरी जानकारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: जो उम्मीदवार पीजी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं। उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीयूईटी पीजी में आवेदन करने की अंतिम तिथि को एक्सटेंड कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन नहीं किया है। उन्हें आवेदन करने का दूसरा मौका दिया गया है।

    एनटीए की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक अब उम्मीदवार 20 जनवरी, 2026 तक ऑनलाइन आवेदन और एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवारों को 23 से 25 जनवरी के बीच फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया गया है।


    NTA CUET PG 2026: ऐसे करें एनटीए सीयूईटी पीजी के लिए अप्लाई

    एनटीए की ओर से सीयूईटी पीजी में रजिस्ट्रेशन करने की डेट को एक्सटेंड कर दिया गया है। उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

    • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर विजिट करें।
    • अब वेबसाइट के होमपेज पर CUET PG 2026 के लिंक पर क्लिक करें।
    • लिंक पर क्लिक करने के बाद व्यक्तिगत जानकारी जैसे मोबाइल नबंर, ईमेल आईडी आदि को दर्ज करें।
    • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
    • अंत में फॉर्म भरने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।


    पात्रता मानदंड

    एनटीए सीयूईटी पीजी की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास होना चाहिए।

    इतनी जमा करनी होगी फीस

    सीयूईटी पीजी में रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान भी करना होगा। एप्लीकेशन फीस पेपर वाइज अलग-अलग निर्धारित की गई है। दो पेपर के लिए 1,400 रुपये और एडिशनल पेपर के लिए 700 रुपये, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के उम्मीदवारों को दो पेपर के लिए 1,200 एडिशनल पेपर के लिए 600 रुपये, एससी एवं एसटी को दो पेपर के लिए 1,100 रुपये और एडिशनल पेपर के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा।

    यह भी पढ़ें: SSC CGL Admit Card 2026: एसएससी सीजीएल टियर-2 एडमिट कार्ड इस डेट में होंगे जारी, परीक्षा 18 व 19 जनवरी को