NTA UGC NET Answer Key 2026: एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा आंसर-की जारी, इस दिन तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका
एनटीए की ओर से यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मी ...और पढ़ें

NTA UGC NET Answer Key 2026: इस दिन हुई थी परीक्षा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार (NTA UGC NET December) की परीक्षा में शामिल हुए थे और आंसर-की का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब वे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड करके अपने उत्तरों का मूल्यांकन कर सकते हैं। आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नबंर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की
एनटीए की ओर से एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।
- आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर 'NTA UGC NET December Answer Key 2026' लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नबंर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करें।
- लॉगिन डिटेल दर्ज करने के बाद आंसर-की आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
ऑब्जेक्शन विंडो आज से एक्टिव
एनटीए की ओर से यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं। वे आज यानी 14 जनवरी से ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं। ऑब्जेक्शन विंडो 14 जनवरी से लेकर 17 जनवरी, 2026 तक एक्टिव रहेगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न के लिए 200 रुपये ऑब्जेक्शन फीस के रूप में जमा करना अनिवार्य है।
ऐसे दर्ज करें आपत्ति
अगर कोई उम्मीदवार किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं है, तो वे यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
- आपत्ति दर्ज करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर 'View Question Paper' सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद 'View/Challenge Answer Key' लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद प्रश्न का चयन करें अपनी आपत्ति दर्ज करें।
- अंत में ऑब्जेक्शन फीस का भुगतान भी करें।
यह भी पढ़ें: BPSC Mains Exam Date 2026: बीपीएससी 71वीं मुख्य परीक्षा तिथि जारी, अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।