OSEPA Junior Teacher Recruitment: ओडिशा में टीचर के पदों पर बंपर भर्ती, प्राइमरी लेवल पर B.Ed. वाले योग्य नहीं
OSEPA Junior Teacher Recruitment 2023 ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण की ओर से जूनियर टीचर के 20000 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी ...और पढ़ें

OSEPA Junior Teacher Recruitment 2023: ओडिशा स्कूल एजुकेशन प्रोग्राम अथॉरिटी (OSEPA) की ओर से राज्य में जूनियर टीचर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए OSEPA की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया आज यानी 13 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी। जो अभ्यर्थी इस टीचर भर्ती में भाग लेने के लिए योग्यता रखते हैं वे तय तिथि से osepa.odisha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गयी है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी निर्धारित की गयी पात्रता अवश्य चेक कर लें।
OSEPA Junior Teacher Recruitment 2023: पात्रता एवं मापदंड
जो उम्मीदवार प्राइमरी लेवल के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्होंने न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 और प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा (डीएलएड)/ 4 वर्षीय बी.एल.एड./ 10+2 या इसके समकक्ष और शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा)/ ग्रेजुएशन और प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी का ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा- I (OTET- I) पास होना अनिवार्य है।
अभ्यर्थी ध्यान रखें की कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार इस भर्ती में प्राइमरी लेवल के पदों के लिए बीएड वाले अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे। बीएड उत्तीर्ण उम्मीदवार केवल अपर प्राइमरी लेवल के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जो उम्मीदवार कक्षा 6वीं से 8वीं तक के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन उम्मीदवारों ने स्नातक के साथ प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड/ न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन एवं 1 वर्षीय बीएड/ 12वीं के साथ बीएलएड या 12वीं के साथ 4 वर्षीय B.A/B.Sc.Ed या B.A.Ed./B.Sc.Ed. आदि उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने ओडिशा पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण। -II (OTET-2) भी उत्तीर्ण किया हो।
आयु सीमा
इस भर्ती में जो उम्मीदवार भाग लेना चाहते हैं उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा ओडिशा स्कूल एजुकेशन प्रोग्राम अथॉरिटी की ओर से अधिकतम आयु सीमा 38 साल तय की गयी है।
आपको बता दें इस भर्ती के जरिए जूनियर लेवल के 20000 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।