Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Police Admit Card 2025: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप जारी, एडमिट कार्ड 11 सितंबर को होंगे जारी

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 03:46 PM (IST)

    राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। आवेदनकर्ता ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से सिटी स्लिप डाउनलोड करके परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 11 सितंबर 2025 को उपलब्ध करवाए जायेंगे।

    Hero Image
    Rajasthan Police Admit Card 2025: यहां से डाउनलोड करें सिटी स्लिप।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर की ओर से राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। जिन भी अभ्यर्थियों ने इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन किया था वे तुरंत ही सिटी स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in एवं recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम सिटी स्लिप के माध्यम से अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर की डिटेल हासिल कर पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडमिट कार्ड 11 सितंबर को होंगे जारी

    पुलिस विभाग की ओर से इस भर्ती परीक्षा के लिए सभी आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड 11 सितंबर 2025 को जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड भी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा। ध्यान रखें कि एग्जाम सिटी स्लिप का उपयोग एडमिट कार्ड के रूप में नहीं किया जा सकता है। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र एवं एक वैलिड पहचान पत्र लेकर जाना अनिवार्य है।

    इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप

    • राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल एवं टेलीकम्युनिकेशन भर्ती एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल recruitment2.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
    • अब आपको लॉग इन बटन पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करके सबमिट करनी है।
    • अब एग्जाम सिटी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    Rajasthan Police Exam City Slip 2025 Link

    10 हजार पदों के लिए परीक्षा इन डेट्स में होगी आयोजित

    राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 13 एवं 14 सितंबर 2025 को करवाया जायेगा। उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि पहले यह भर्ती कुल 9617 पदों को भरने के लिए निकाली गई थी। इसके बाद इसमें राज्य के 11 जिलों में 383 नए पदों को को जोड़ा गया जिसके बाद अब कुल 10000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    सिलेक्शन प्रॉसेस

    इस भर्ती चयनित होने के लिए पहले लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। प्रश्न पत्र में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। प्रश्न पत्र में सवाल तार्किक क्षमता, रीजनिंग और कंप्यूटर, राजस्थान सामान्य ज्ञान, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स और महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों के संबंध में कानून और विनियम आदि विषयों से पूछे जायेंगे।

    ध्यान रखें कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी। इसलिए अभ्यर्थियों को जिन प्रश्नों के उत्तर न मालूम हों उनपर तुक्का लगाने से बचें।

    जो उम्मीदवार रिटेन टेस्ट में सफल हो जायेंगे उनको भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन में सफल होना होगा। सभी चरणों में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- दसवीं पास के लिए IB में नौकरी पाने का मौका, सिक्योरिटी असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट पदों पर 28 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई