Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती एग्जाम सिटी स्लिप जारी, एडमिट कार्ड इस डेट में होंगे जारी

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 10:44 AM (IST)

    आरपीएससी की ओर से राजस्थान वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई है जिसे अभ्यर्थी वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 4 सितंबर को डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे।

    Hero Image
    RPSC Senior Teacher Recruitment City Slip released

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी RPSC 2nd Grade Exam City Slip 2025 तुरंत ही राजस्थान स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। सिटी स्लिप के माध्यम से अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडमिट कार्ड 4 सितंबर को होंगे जारी

    आरपीएससी की ओर से साझा की गई डिटेल के मुताबिक उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 3 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे। चूंकि परीक्षा 7 से 12 सितंबर तक आयोजित होनी है, ऐसे में एडमिट कार्ड 4 सितंबर को जारी किये जा सकते हैं। प्रवेश पत्र भी अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे, किसी भी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाक या अन्य माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे।

    सिटी स्लिप ऐसे करें डाउनलोड

    • आरपीएससी सीनियर टीचर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबस पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
    • होम पेज पर Notice Board में Click here to know your Exam District location (SR. TEACHER (SEC. EDU.) COMP. EXAM 2024-GROUP-A,GROUP-B AND GROUP-C) पर क्लिक करें।
    • अब आपको नए पेज पर एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद सिटी स्लिप स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    RPSC Senior Teacher Exam City Slip 2025 Link

    सभी उम्मीदवार ध्यान रखें कि एग्जाम सिटी स्लिप का उपयोग एडमिट कार्ड के रूप में नहीं किया जा सकता है। अभ्यर्थी जब भी परीक्षा देने जाएं तो केंद्र पर एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। प्रवेश पत्र एवं आईडी कार्ड के बिना आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। 

    परीक्षा तिथि एवं शिफ्ट टाइमिंग

    आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 7 से 12 सितंबर 2025 तक करवाया जायेगा। परीक्षा प्रतिदिन दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह 3:30 से शाम 5:30 तक संपन्न होगी।

    यह भी पढ़ें - आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस डेट में होंगे जारी, परीक्षा 7 से 12 सितंबर तक होगी आयोजित

    comedy show banner