Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RPSC Statistical Officer Screening Test Result: घोषित हुए राजस्थान सांख्यिकी अधिकारी स्क्रीनिंग टेस्ट के नतीजे

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 10:30 AM (IST)

    RPSC Statistical Officer Screening Test Result आरपीएससी सांख्यिकी अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा परिणाम 2021 के संबंध में जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक इस परीक्षा में कुल 86 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। हालांकि इनमें 32 उम्मीदवारों की चयन स्थिति अनंतिम यानी कि प्रोविजनल है।

    Hero Image
    राजस्थान सांख्यिकी अधिकारी स्क्रीनिंग टेस्ट रिजल्ट घोषित हो चुके हैं।

    एजुकेशन डेस्क। RPSC Statistical Officer Screening Test Result 2021: राजस्थान सांख्यिकी अधिकारी स्क्रीनिंग टेस्ट परीक्षा के परिणाम (RPSC Statistical Officer Screening Test Result 2021) जारी कर दिए गए हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission, RPSC) ने स्क्रीनिंग परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर रिलीज की गई है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ पर उम्मीदवार अपना रोल नंबर देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देखें आरपीएससी सांख्यिकी अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा के नतीजे 

    आरपीएससी सांख्यिकी अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा परिणाम 2021 के संबंध में जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक इस परीक्षा में कुल 86 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। हालांकि इनमें 32 उम्मीदवारों की चयन स्थिति अनंतिम यानी कि प्रोविजनल है। सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट राउंड में शामिल होना होगा। साक्षात्कार के संबंध में फुल डिटेल्ड जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें इसके संबंध में अपडेट मिल सके।

    RPSC Statistical Officer Screening Test Result 2021: आरपीएससी सांख्यिकी अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा परिणाम देखने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    आरपीएससी सांख्यिकी अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर, 'न्यूज एंड इवेंट्स' टैब के तहत सांख्यिकीय अधिकारी स्क्रीनिंग परिणाम देखने के लिए लिंक खोलें। अब रोल नंबर की मदद से चेक करें अपना रिजल्ट। अब पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें और सेव करें।

    राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission, RPSC) की ओर से सांख्यिकी अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर, 2022 को राज्य भर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था। इसके बाद से उम्मीदवार नतीजों की राह देख रहे थे। वहीं, अब आयोग ने फाइनल परिणाम जारी कर दिए हैं।