Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ruk Jana Nahi Time Table 2025: रुक जाना नहीं एवं आ अब लौट चलें जून सेशन एग्जाम के लिए टाइम टेबल यहां से करें डाउनलोड

    मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर रुक जाना नहीं और आ अब लौट चलें कक्षा 10वीं एवं 12वीं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। डेटशीट के अनुसार दोनों ही क्लासेज के लिए परीक्षाओं की शुरुआत 2 जून 2025 से की जाएगी। परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से कुछ दिन पूर्व जारी किये जायेंगे जिसे स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Sun, 18 May 2025 12:58 PM (IST)
    Hero Image
    Ruk Jana Nahi Time Table 2025 यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) की ओर से रुक जाना नहीं एवं आ अब लौट चलें क्लास 10th, 12th टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। टाइम टेबल के मुताबिक जून 2025 सेशन के लिए हाई स्कूल (10वीं) की परीक्षाओं का आयोजन 2 जून से 12 जून 2025 तक एवं हायर सेकेंडरी (12th) ओपन बोर्ड एग्जाम का आयोजन 2 जून से 17 जून 2025 तक करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए विषय वार डेट शीट इस पेज से चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब्जेक्ट एवं डेट वाइज डेट शीट

    क्लास 10th टाइम टेबल 

    डेट विषय
    2 जून 2025  अंग्रेजी English 411
    3 जून 2025 गणित Mathematics -100
    4 जून 2025 विज्ञान Science 200
    5 जून 2025 हिन्दी Hindi - 401
    6 जून 2025 सामाजिक विज्ञान Social Science 300
    9 जून 2025 संस्कृत Sanskrit 512
    10 जून 2025 उर्दू - Urdu 508
    11 जून 2025 NSQF (नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क) के विषय – I.T. & ITES (863), Private Security (864), Beauty & Wellness (865), Electronics And Hardware (867), Retail (870), Apparels Made UPS And Home Furnishing (872), Agriculture (873), Plumbring (874), Automotive (875)
    12 जून 2025 मराठी (Marathi) – 502, गुजराती (Gujrati) - 504, पंजाबी (Punjabi)- 507, सिंधी (Sindhi) - 509, पेंटिंग (162), गायन वादन (163), तबला पखावज (164), कम्प्यूटर (165)

    क्लास 12th टाइम टेबल

    एग्जाम डेट विषय/ कोड
    2 जून 2025  अंग्रेजी English (052) (वोकेशनल के छात्रों सहित)
    3 जून 2025  भूगोल Geography (120), क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हर्टिकल्चर Crop Production & Horticulture (420), शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य Anatomy Physiology & Health (620), स्टिल लाईफ एण्ड डिजाइन Still life & Designee (520)
    4 जून 2025  फिजिक्स Physics (210), अर्थशास्त्र Economic (140), एनिमल हस्वेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एवं फिसरीज Animal Hus. Milk trade, Poultry Farming & Fishery (430), विज्ञान के तत्व Element of Science (631), भारतीय कला का इतिहास History of Indian Art (530)
    5 जून 2025  गणित Mathematics (150), राजनीति शास्त्र Political Science (130)
    6 जून 2025  हिन्दी Hindi (051) (वोकेशनल के छात्रों सहित)
    9 जून 2025  रसायन Chemistry (220), इतिहास History (110), व्यावसाय अध्ययन Business Studies (310), एल. ऑफ साइंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर Ele. Of Science & Maths Useful for Agriculture (410), ड्राइंग एण्ड पेन्टिंग (510), गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्रविज्ञान Home Management Nutrition & Textile (610)
    10 जून 2025  समाजशास्त्र Sociology (166) मानविकी Humanities Group (165) मनोविज्ञान Psycology (167), कृषि Agriculture होम साइंस कला समूह (168) र्डाइंग एण्ड बुक कीपिंग एण्ड एकाउंटेन्सी Book Keeping डिजाईनिंग Drawing & Designing (162), & Accountancy (320)
    11 जून 2025  बायोलॉजी Biology (231)
    12 जून 2025  इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिस Informatics Practices (151)
    13 जून 2025  उर्दू (055), मराठी (054)
    14 जून 2025  संस्कृत Sanskrit (053)
    16 जून 2025  NSQF (नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फेमबक) के विषय Beauty & Wellness (965), Retail (970), Health Care (972), Agriculture (973), Plumbring (974), IT&ITES (975), Electronics & Hardware (976), Solar Panel Installation (980), Agriculture MIT (977), Media & Entertainment (978), Physical Education (833), BFSI (982), AUHF(983), Toursim & Hospitality (985)
    17 जून 2025  बायोटेक्नोलॉजी Biotechnology (832), गायन वादन (163), तबला पखावज (164)

    डेटशीट टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। 

    परीक्षा टाइमिंग

    एमपी ओपन बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक करवाया जायेगा वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन सुबह की शिफ्ट में प्रातः 8 से 11 बजे तक करवाया जायेगा।

    यह भी पढ़ें - MP Open Board Time Table 2025: मध्य प्रदेश ओपन बोर्ड 10th, 12th टाइम टेबल जारी, सब्जेक्ट वाइज डेटशीट यहां करें चेक