SBI PO Result 2025: एसबीआई पीओ प्रीलिम रिजल्ट जारी, यहां दिए डायरेक्ट Link से करें चेक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट (SBI PO Result 2025) जारी कर दिया गया है। जिन भी अभ्यर्थियों ने प्रीलिम एग्जाम में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है वे मुख्य एग्जाम के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। मेंस एग्जाम इसी माह प्रस्तावित है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसबीआई पीओ भर्ती 2025 प्रीलिम एग्जाम का आयोजन 2, 4 एवं 5 अगस्त 2025 को करवाया गया था। इस परीक्षा में भाग लेने वलए लाखों अभ्यर्थियों को अब रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार था जो खत्म हो गया है। रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर की गई है। परीक्षार्थी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके परिणाम की जांच के साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
निर्धारित कटऑफ प्राप्त करने वाले ही मेंस एग्जाम के लिए क्वालीफाई
जिन उम्मीदवारों ने एसबीआई प्रारंभिक परीक्षा में कैटेगरी वाइज निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त किये हैं केवल वे ही मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। एग्जाम से पहले उनके एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे।
प्रीलिम स्कोरकार्ड इन स्टेप्स से कर करें डाउनलोड
- स्टेप 1: एसबीआई पीओ रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा।
- स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको करियर में जाकर रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 3: अब आपको रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 4: इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
मेंस एग्जाम के लिए तैयारी कर दें स्टार्ट
मुख्य परीक्षा में कुछ ही दिन शेष हैं ऐसे में अभ्यर्थी परीक्षा पैटर्न को समझते हुए अपनी तैयारी तेज कर दें ताकी कम समय में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। एसबीआई पीओ मेंस एग्जाम में दो पेपर ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव होंगे। ऑब्जेक्टिव पेपर में तर्कशक्ति और कंप्यूटर एप्टीट्यूड से 40 प्रश्न, डेटा विश्लेषण और व्याख्या से 30 प्रश्न, सामान्य अर्थव्यवस्था और बैंकिंग जागरूकता से 60 प्रश्न और अंग्रेजी भाषा से 40 प्रश्न पूछे जायेंगे। इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है। इसके अलावा डिस्क्रिप्टिव पेपर में अंग्रेजी भाषा में पत्र लेखन और निबंध लेखन होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को 30 मिनट का समय दिया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।