Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC TRE 4: बिहार में बीपीएससी टीआरई 4 को लेकर मचा बवाल... पुलिस ने लाठी चलाई, कई छात्र हिरासत में

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 04:30 PM (IST)

    बिहार के राजधानी पटना में बीपीएससी टीआरई 4 शिक्षक भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। 1.20 लाख पदों की मांग के साथ सड़कों पर उतरे अभ्यर्थियों की पुलिस से झड़प हुई। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने स्पष्ट किया कि टीआरई-4 के बाद ही टीआरई-5 की परीक्षा होगी।

    Hero Image
    पटना में BPSC TRE 4 छात्रों का प्रदर्शन

    डिजिटल डेस्क, पटना। पटना में BPSC TRE 4 की शिक्षक बहाली परीक्षा का नोटिफिकेशन 1.20 लाख पदों के साथ जारी करने की मांग को शिक्षक अभ्यर्थी सड़कों पर उतरे हैं। प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प भी हो गई। अभ्यर्थी पर पानी का बौछार किया गया। उसके बाद बीपीएससी टीआरई-4 पर मचे बवाल के बीच शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि हम लोग पहले ही साफ कर चुके है कि टीआरई-4 के बाद ही TRE-5 की परीक्षा होगी। फिलहाल जितनी वैकेंसी है, उसी हिसाब से प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही कहा कि अब तक करीब ढाई लाख शिक्षकों की नियुक्ति BPSC के माध्यम से हो चुकी है। जो कि देश में सभी राज्यों से ज्यादा हैं। इसके बावजूद हम लोग टीआरई-4 के माध्यम से 26 हजार से ज्यादा नियुक्तियां कर रहे हैं। विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की भी याचना भेज रखी है। इसके बाद टीआरई-5 होगी। फिलहाल जो भी मांगें है उन्हें पूरा करने की कोशिश करेंगे।

    बता दें कि कुछ ही दिन पहले  BPSC TRE 4 शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि टीआरई 4 के पहले एसटीईटी होगी। साथ ही ये भी बता दें कि बीपीएसी द्वारा आयोजित टीआरई 4 की परीक्षा 16 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच होगी। जबकि रिजल्ट की घोषणा 20 से 24 जनवरी के बीच किया जाएगा।

    पर BPSC TRE 4 में जहां पहले सीटों की संख्या 1लाख 20 हजार था वहीं उसकी संख्या घटाकर 27 हजार कर दिया गया और उसके साथ ही एसटेट के विद्यार्थीयों को भी शामिल करने की भी बात कही गई है जिसके बाद से अभ्यर्थी नाराज है उनका कहना है कि एक तो सीटों की संख्या घटा दी गई और दूसरी तरफ एसटेट अभ्यर्थियों को भी शामिल किया जा रहा है जो सही नहीं है। इसी को लेकर आज पटना में अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था।

    यह भी पढ़ें- BPSC TRE 4 की परीक्षा 16 दिसंबर से 19 दिसंबर तक, उससे पहले होगी STET की परीक्षा

    यह भी पढ़ें- Bihar Teacher Vacancy 2025: बिहार में टीचर के 1.2 लाख पदों पर होगी भर्ती, सीएम ने BPSC TRE 4.0 को जल्द कराने का दिया निर्देश