Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Home Guard Vacancy: उत्तर प्रदेश में होम गार्ड के 45000 पदों पर भर्ती का एलान, जानें कब स्टार्ट होंगे आवेदन

    Updated: Tue, 04 Nov 2025 09:41 AM (IST)

    यूपी में होम गार्ड के 45000 पदों पर भर्ती का एलान किया गया है। साझा की गई डिटेल के मुताबिक रिक्त पदों लिए आवेदन प्रक्रिया अगले वर्ष 1 जुलाई से स्टार्ट की जाएगी। भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। अधिक डिटेल इस पेज से प्राप्त कर सकते हैं।

    Hero Image

    UP Home Guard Bharti के लिए आवेदन 1 जुलाई 2026 से होंगे स्टार्ट।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। शासनादेश के अनुसार राज्य के सभी जिलों में होमगार्ड 45000 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा लिए जायेंगे। विभाग की ओर से भर्ती की प्रक्रिया पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की तरह ही पूर्ण करवाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन कब होंगे स्टार्ट

    शासन द्वारा साझा की गई डिटेल के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अगले वर्ष 1 जुलाई 2026 से स्टार्ट किये जायेंगे। अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर कर सकेंगे।

    होम गार्ड पदों के लिए पात्रता

    • यूपी होम गार्ड पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम 18 व अधिकतम 30 वर्ष निर्धारि की गई है। आयु की गणना पंजीकरण स्टार्ट होने के दिन से की जाएगी।
    • एनसीसी व भारत स्काउट एंड गाइड के प्रमाणपत्र का एक से तीन अंक तक का लाभ भी मिलेगा।
    • आपदा मित्र प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र धारक को तीन अंक व ड्राइविंग लाइसेंस (चार पहिया) धारक को एक अंक अतिरिक्त प्रदान किया जाएगा।
    • किसी व्यक्ति के विरुद्ध यदि कोर्ट में कोई आपराधिक मामला विचाराधीन होगा, तो वह भी पंजीकरण का पात्र नहीं होगा। ऐसे पुरुष/महिला भी पात्र नहीं होंगे, जिनके एक से अधिक पत्नी/पति हो।

    UP Home Guard Vacancy 2026

    कैसे होगा चयन

    इस भर्ती में चयन के लिए अभ्यर्थियों को पहले लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। जो अभ्यर्थी परीक्षा में निर्धारित अंक प्राप्त कर लेंगे उनको भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जायेगा।

    फिजिकल टेस्ट के लिए पात्रता

    फिजिकल टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को 28 मिनट में 4.8 किलोमीटर की रनिंग पूरी करनी होगी वहीं महिला उम्मीदवारों को 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।। परीक्षा परिणाम जिलेवार जारी होगा।

    यह भी पढ़ें- RRB NTPC Recruitment 2025: आरआरबी एनटीपीसी यूजी भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, एप्लीकेशन प्रॉसेस, फीस सहित पूरी डिटेल करें चेक