UP Police Bharti 2025: यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जल्द कर लें अप्लाई
यूपी पुलिस एसआई एवं प्लाटून कमांडर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट नजदीक है। अंतिम दिनों में होने वाली दिक्कतों से बचने के लिए अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं। 11 सितंबर के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी महत्वपूर्ण अपडेट है। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से यूपी पुलिस एसआई, प्लाटून कमांडर पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 11 सितंबर 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं वे जल्द से जल्द फॉर्म भर लें।
एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट pbpb.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भरा जा सकता है।
फॉर्म भरने से पहले योग्यता कर लें चेक
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हो।
सभी वर्गों को आयु में 3 वर्ष की मिली है छूट
एसआई पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है। भर्ती के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी गई है। इसके अलावा ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष के साथ ही अतिरिक्त निर्धारित वर्षों की छूट प्रदान की गई है। उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखते हुए की जाएगी।
आवेदन के लिए महत्वपूर्ण बिंदु
- प्रत्येक आवेदक को एक यूनिक ईमेल आईडी और एक यूनिक मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करना होगा, जो परीक्षा प्रक्रिया के दौरान अपरिवर्तनीय होगा।
- आवेदक अपना पंजीकरण आधार, डिजीलॉकर, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन या पासपोर्ट का उपयोग करके पूरा कर सकते हैं।
- केवल 10वीं स्टैंडर्ड प्रमाणपत्र में अंकित विवरण ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) के लिए मान्य होंगे।
- पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान अंकित आवेदक का नाम, लिंग और जन्म तिथि 10वीं स्टैंडर्ड प्रमाणपत्र में दी गई जानकारी से पूर्णतः मेल खाना चाहिए।
- यदि डिजीलॉकर से 10वीं का विवरण प्राप्त नहीं हो पाते हैं, तो आवेदक अपने विवरण स्वयं दर्ज कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अनरिजर्व, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने के साथ 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एससी, एसटी वर्ग के लिए फीस 400 रुपये निर्धारित है। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से 4543 पदों पर नियुक्तियां होंगी।
शारीरिक योग्यता
शैक्षिक योग्यता के साथ ही अभ्यर्थी का शारीरिक रूप से भी योग्य होना अनिवार्य है। सामान्य, ओबीसी एवं अनुसूचित जाति के पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए और सीना बिना फुलाए 79 और फुलाकर 84 सेमी होना अनिवार्य है। अनुसूचित जनजाति के लिए लंबाई 160 सेमी निर्धारित है एवं सीने की माप बिना फुलाए 77 एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए।
सामान्य, ओबीसी एवं एससी वर्ग की महिलाओं की न्यूनतम लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए। एसटी वर्ग के लिए लंबाई 147 सेमी है। न्यूनतम वजन 40 किलो होना अनिवार्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।