Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Police Exam City Slip 2025: एसआई, एएसआई और कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी, यहां upprpb.in से करें तुरंत डाउनलोड

    Updated: Sat, 25 Oct 2025 10:43 AM (IST)

    यूपी पुलिस एसआई, एएसआई और कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upprpb.in पर जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 01 और 02 नवंबर को आयोजित कराई जाएगी।

    Hero Image

    UP Police City Slip 2025: इन स्टेप्स से करें डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI), असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) और कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने एसआई, एएसआई और कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, अब वे आधिकारिक वेबसाइट www.upprpb.in पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करके अपने परीक्षा शहर की जांच कर सकते हैं। एग्जाम सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Exam City Slip 2025: इन स्टेप्स से करें सिटी स्लिप डाउनलोड

    यूपी पुलिस एसआई, एएसआई और कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upprpb.in पर जाकर विजिट करें।
    • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज 'UP Police Exam City Slip' पर डाउनलोड करें।
    • लिंक पर क्लिक करने के बाद अब निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें।
    • लॉगिन करने के बाद सिटी स्लिप आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
    • अंत में आप इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

    इस दिन होगी परीक्षा

    उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से कंप्यूटर ऑपरेट्र ग्रेड-ए के कुल 930 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा 01 नवंबर, 2025 को आयोजित कराई जाएगी। कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती परीक्षा का आयोजन केवल एक पाली में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। साथ ही एसआई और एएसआई के कुल 921 पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन 02 नवंबर, 2025 को किया जाएगा। परीक्षा एक पाली में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।

    up police new

     

    कब जारी होगा एडमिट कार्ड

    परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड परीक्षा की वास्तविक तिथि से तीन दिन पहले उपलब्ध करवाया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upprpb.in पर जाकर जल्द ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। 

     यह भी पढ़ें: CTET Exam Date 2025: सीबीएसई ने जारी किया सीटीईटी परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल, इस दिन होगा एग्जाम