Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC RO ARO Result Date 2025: यूपी आरओ-एआरओ रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी, इस तरीके से कर सकेंगे चेक

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 05:13 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से यूपी आरओ-एआरओ रिजल्ट जल्द ही जारी होने की संभावना है। रिजल्ट जारी होने के बाद जो अभ्यर्थी प्रीलिम एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे वे मुख्य परीक्षा के लिए सफल माने जायेंगे। इस भर्ती के माध्यम से RO ARO के 411 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    Hero Image
    UPPSC RO ARO Result Date 2025: जल्द जारी होगा रिजल्ट।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इंतजार जल्द ही खत्म हो जायेगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर की जाएगी। नतीजे पीडीएफ फॉर्मेट में जारी होंगे जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल रोल नंबर दर्ज होंगे। लिस्ट में जगह बनाने वाले दूसरे चरण मेंस एग्जाम के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनल आंसर की के आधार पर जारी होगा रिजल्ट

    आपको बता दें कि आयोग की ओर से आरओ- एआरओ एग्जाम का आयोजन 27 जुलाई को करवाया गया था जिसके बाद 30 जुलाई को अभ्यर्थियों के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी। उत्तर कुंजी पर 5 अगस्त तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था। दर्ज आपत्तियों के निराकरण के बाद अब अभ्यर्थियों का रिजल्ट फाइनल आंसर की को ध्यान में रखकर जारी किया जायेगा। नतीजे जारी होने से पहले या साथ में अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी कर दी जाएगी।

    इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

    स्टेप 1: यूपी आरओ-एआरओ रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।

    स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर View Result लिंक पर क्लिक करना होगा।

    स्टेप 3: अब नए पेज पर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर लें।

    स्टेप 4: इसके बाद आप इसमें अपने रोल नंबर को चेक कर सकेंगे।

    रिजल्ट के साथ कटऑफ होगा जारी

    नतीजे जारी होने के साथ ही यूपीपीएससी की ओर से कटऑफ भी जारी किया जायेगा। कैटेगरी वाइज कटऑफ अलग अलग निर्धारित होगा। संभावित कटऑफ मार्क्स जनरल श्रेणी के लिए 110 से 120, ओबीसी के लिए 105 से 115, एससी के लिए 90 से 100, एसटी वर्ग के लिए 75 से 85 और महिला उम्मीदवारों के लिए 100 से 110 अनुमानित है।

    चयन प्रक्रिया

    जो अभ्यर्थी प्रीलिम एग्जाम में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। इसके बाद मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अंत में टाइपिंग टेस्ट (यदि लागू हो) में भाग लेना होगा। सभी चरणों के बाद फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम अंतिम लिस्ट में होगा उनको ही रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- IB Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट पदों पर भर्ती का एलान, आवेदन 6 सितंबर से

    comedy show banner
    comedy show banner