UPSSSC PET 2025 Answer Key: यूपी पीईटी आंसर की डेट एवं शिफ्ट वाइज यहां से करें डाउनलोड, 15 सितंबर तक रहेगी उपलब्ध
यूपीएसएसएससी की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन 6 एवं 7 सितंबर को करवाया गया था। अब आयोग की ओर से सभी शिफ्ट की परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी गई है जिसे अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज से डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर कुंजी 15 सितंबर तक आयोग की साइट पर उपलब्ध रहेगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 का आयोजन 6 एवं 7 सितंबर को करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब यूपीएसएसएससी की ओर से UP PET answer key 2025 डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। सभी शिफ्ट की उत्तर कुंजी पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की गई है। अभ्यर्थी आंसर की यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। उत्तर कुंजी 15 सितंबर 2025 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
उत्तर कुंजी में सभी उत्तर हैं दर्ज
आंसर की पीडीएफ में शिफ्ट के अनुसार सभी प्रश्नों के साथ उनके उत्तर मौजूद हैं जिनसे आप इनका मिलान करके अपने रिजल्ट और कटऑफ का अनुमान भी लगा सकते हैं।
इन स्टेप्स से डाउनलोड करें आंसर की
- यूपी पीईटी आंसर की 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको नोटिस बोर्ड में आंसर की से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको जिस भी शिफ्ट की आंसर की डाउनलोड करनी है पीडीएफ में दिए उस लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उत्तर कुंजी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रश्न उत्तरों का मिलान कर लें।
कब हुई थी परीक्षा
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 6 और 7 सितंबर, 2025 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा राज्य के 48 जिलों में आयोजित की गई थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह 3 से शाम 5 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी। परीक्षा के लिए कुल 25,31,996 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 19,41,993 यानी कि 76.70% अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
तीन वर्ष तक रहेगी स्कोरकार्ड की वैधता
इस वर्ष से उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कोर की वैधता में चेंजेस किये हैं। पहले इस स्कोरकार्ड की वैधता केवल एक वर्ष के लिए रहती थी लेकिन अब इसे तीन वर्ष कर दिया गया है। नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के मुताबिक "उत्तर प्रदेश शासन, कार्मिक अनुभाग-3 के शासनादेश संख्या-316/47-का-3-2025, दिनांक 28-04-2025 के क्रम में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में प्राप्त अंक परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किये जाने की तिथि से 03 वर्ष तक प्रभावी होंगे।" एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।