बिहार फैक्ट्री इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, पात्रता एप्लीकेशन प्रॉसेस सहित पूरी डिटेल यहां करें चेक
बीपीएससी फैक्ट्री इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस स्टार्ट हो गई है जो 2 फरवरी तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार तय तिथियों के ...और पढ़ें

BPSC Factory Inspector Bharti 2026
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से कई पदों पर भर्ती निकाली गईं हैं। इसी कड़ी में राज्य में एक और भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट कर दिए गए हैं। बीपीएससी की ओर से बिहार फैक्ट्री इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर आवेदन 12 जनवरी से शुरू हो गए हैं। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए पात्रता रखते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 2 फरवरी 2026 निर्धारित है।
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस भर्ती में शामिल होने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) या आयुर्विज्ञान (मेडिसिन) की किसी शाखा में डिग्री अथवा ऐसी कोई अन्य अर्हता प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी को हिंदी लिखने व पढ़ने का ज्ञान होना चाहिए और साथ ही निर्धारित कार्यानुभव होना चाहिए।
आयु सीमा
भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। पुरुष अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 37 वर्ष एवं महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 के अनुसार होगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं फीस
- बीपीएससी फैक्ट्री इंस्पेक्टर भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म 2026 भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको नए पोर्टल पर पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।