Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BOI Apprentice Recruitment 2026: अप्रेंटिसशिप में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट नजदीक, यहां देखें पात्रता सहित अन्य जानकारी

    Updated: Thu, 08 Jan 2026 12:05 PM (IST)

    बीओआई में अप्रेंटिससिप के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है। जिन उम्मीदवारों ने अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन नहीं किया हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    BOI Apprentice Recruitment 2026: यहां देखें पूरी जानकारी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: बैंक ऑफ इंडिया की ओर से ट्रेनी अप्रेंटिसशिप के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। जो उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया में बतौर ट्रेनी अप्रेंटिसशिप के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, वे जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें, ट्रेनी अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्रेंटिसशिप के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। उनके पास आवेदन करने का यह आखिरी मौका है।

    आयु-सीमा

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 दिसंबर, 2025 के आधार पर की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।

    कौन कर सकते हैं आवेदन

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री पूरी की हो। साथ ही उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए।

    परीक्षा पैटर्न

    उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और लोकल लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य और वित्तीय जागरूकता, अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एवं रीजनिंग और कंप्यूटर विषय से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पिय प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 90 मिनट के लिए आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए लोकल लैंग्वेज टेस्ट आयोजित कराया जाएगा।

    कितना मिलेग स्टाइपेंड

    अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित किए गए उम्मीदवारों को प्रतिमाह 13,000 रुपये स्टाइपेंड के तौर पर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़े: IOCL Recruitment 2026: आईओसीएल में ट्रेड, ग्रेजुएट एवं टेक्नीशियन पदों पर अप्रेंटिसशिप का मौका, 12 जनवरी तक कर सकते हैं अप्लाई