BPSC 71st CCE 2025: इतने पदों पर बढ़ी भर्ती, इस bpsc.bihar.gov.in लिंक से करें आवेदन
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2025 के पदों की संख्या में बढ़ोतरी की है। बीपीएससी ने कुल 14 पदों पर भर्ती की है। यदि आप इस वर्ष की बिहार एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2025 में शामिल होना चाहते हैं तो आप आधिकारिक लिंक bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2025 के पदों की संख्या में बढ़ोतरी की है। आपको बता दें, बीपीएससी ने इससे पहले कुल 1,250 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। लेकिन 16 जून को जारी नए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार अब पदों की संख्या बढ़ाकर 1,264 कर दी गई हैं। बीपीएससी एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन प्रकिया अभी भी जारी हैं। यदि आप बीपीएससी की एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं।
बीपीएससी की नई अधिसूचना के मुताबिक पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के कुल 14 नए पदों को शामिल किया गया है, जिससे अब रिक्तियां की संख्या 1,250 से बढ़ाकर 1,264 कर दी गई है।
ऐसे करें अप्लाई
अगर आप बीपीएससी एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आप इन स्टेप्स से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें।
- अब सभी लॉगिन डिटेल्स को भरकर आवश्यक दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- आवेदन करने के बाद भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस डेट तक कर सकेंगे अप्लाई
अगर आप इस वर्ष की बीपीएससी एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो आप 30 जून तक ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं। लेकिन उम्मीदवारों को सलाह दी जाती हैं कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास अब अधिक समय नहीं बचा है। इसलिए अपनी आवेदन प्रक्रिया 30 जून से पहले ही पूरी कर लें, ताकि अंतिम समय में आपको कोई परेशानी न हों।
आवेदन शुल्क
बीपीएससी की एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये, एससी/एसटी/महिला दिव्यांग (केवल बिहार राज्य के निवासी) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त बायोमेट्रिक फीस के रूप में उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।