Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में DSO, Assistant Director के पदों पर हो रही भर्ती, जल्द कर लें अप्लाई, पात्रता, एप्लीकेशन सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक

    बीपीएससी की ओर से डिस्ट्रिक्ट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर/ असिस्टेंट डायरेक्टर के 47 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेने के लिए 24 जून तक केवल ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के साथ उम्मीदवार कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें नहीं तो आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Wed, 04 Jun 2025 11:02 PM (IST)
    Hero Image
    BPSC Recruitment 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से डिस्ट्रिक्ट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर/ असिस्टेंट डायरेक्टर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं। अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 24 जून 2025 निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन कर सकता है आवेदन

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सांख्यिकी/ गणित या अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 37 वर्ष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    कैसे करें आवेदन

    इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर Apply Online बटन पर क्लिक करें। इसके बाद नए पोर्टल पर पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें। रजिस्ट्रेशन होने के उपरांत उम्मीदवार अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    एप्लीकेशन फीस

    आवेदन पत्र भरने के साथ वर्ग के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क अवश्य जमा करें। बिना शुल्क के जमा किये गए फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे। एप्लीकेशन फीस जनरल, ओबीसी एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 600 रुपये एवं एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों (बिहार राज्य की मूल निवासी) को 150 रुपये जमा करनी होगी। फीस का भुगतान ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों में किया जा सकता है।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से कुल 47 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। चयनित उम्मीदवारों को लेवल 9 के अनुसार 53100- 167800 रुपये प्रतिमाह वेतन एवं अन्य भत्ता प्रदान किया जायेगा।

    यह भी पढ़ें- BPSC ASO Recruitment 2025: बीपीएससी असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पदों पर आवेदन स्टार्ट, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक