BPSC Recruitment 2026: प्रोजेक्ट मैनेजर के पदों पर रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, यहां देखें पात्रता सहित अन्य जानकारी
बीपीएससी की ओर से प्रोजेक्ट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सक ...और पढ़ें

BPSC Recruitment 2026: आवेदन आज से शुरू।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से प्रोजेक्ट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार बिहार में बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आज से प्रोजेक्ट मैनेजर के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in विजिट कर सकते हैं। इसके साथ ही इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी, 2026 निर्धारित की गई है।
आयु-सीमा
उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 अगस्त, 2025 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके साथ ही पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों की आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से भारतीय अर्थशास्त्र एवं उद्योग विषय से 70 अंकों के प्रश्न, समसामयिक घटनाएं-राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय विषय से 40 अंकों के प्रश्न और मानसिक क्षमता जांच विषय से 40 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा दो घंटे 15 मिनट के लिए आयोजित कराई जाएगी।
पास होने के लिए इतने अंक जरूरी
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 34 प्रतिशत, अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाओं एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 32 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
रजिस्ट्रेशन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान भी करना होगा। सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपये निर्धारित की गई है।
ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर जाकर सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर लें।
- इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद फीस का भुगतान करें।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।