Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IOCL Recruitment 2026: आईओसीएल में ट्रेड, ग्रेजुएट एवं टेक्नीशियन पदों पर अप्रेंटिसशिप का मौका, 12 जनवरी तक कर सकते हैं अप्लाई

    Updated: Thu, 08 Jan 2026 10:26 AM (IST)

    आईओसीएल में ट्रेड, ग्रेजुएट एवं टेक्नीशियन के 501 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है जिसमें शामिल होने के लिए 12 जनवरी तक ऑनलाइन माध्यम से फ ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    IOCL Recruitment 2026

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ओर से देश के विभिन्न राज्यों में अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे ट्रेड, ग्रेजुएट एवं टेक्नीशियन अप्रेंटिसशिप पदों के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से NAPS एवं NATS पोर्टल पर जाकर भरा जा सकता है।

    कौन कर सकता है अप्रेंटिसशिप पदों के लिए अप्लाई

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार 10th के साथ ITI / NCVT सर्टिफिकेट/ संबंधित ब्रांच में 3 वर्षीय पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ BBA/ BA/ B.Com/ B.Sc./ 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 31 दिसंबर 2025 को ध्यान में रखते हुए की जाएगी। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    राज्य के अनुसार भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से इंडियन ऑयल की ओर से 501 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। राज्य के अनुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

    राज्य पदों की संख्या
    दिल्ली 120
    हरियाणा 30
    पंजाब 49
    हिमाचल प्रदेश 9
    चंडीगढ़ 30
    जम्मू एवं कश्मीर 8
    राजस्थान 90
    उत्तर प्रदेश  140
    उत्तराखंड 25

    कैसे करें अप्लाई

    इस भर्ती में पद के अनुसार अलग-अलग आवेदन करना होगा। ट्रेड के अनुसार नीचे दिए जा रहे पोर्टल से आवेदन किया जा सकता है।

    • Trade Apprentice - ITI at NAPS: apprenticeshipindia.gov.in
    • Trade Apprentice - Data Entry Operator at NAPS: apprenticeshipindia.gov.in
    • Technician Apprentice - Diploma at NATS: nats.education.gov.in/student_register.php
    • Graduate Apprentice at NATS: nats.education.gov.in/student_register.php

    पोर्टल पर आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को https://forms.office.com/r/JtB9aJALr9 पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी है।

    आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट

    • डेट ऑफ बर्थ के रूप में संबंधित शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी दसवीं कक्षा/ एसएसएलसी/ मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र और मार्कशीट।
    • निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट और प्रमाणपत्र/ डिग्री या अनंतिम प्रमाणपत्र/ डिग्री-आईटीआई/ इंजीनियरिंग/ एचएससी/ स्नातक में डिप्लोमा (जैसा लागू हो)
    • सीजीपीए को प्रतिशत में बदलने के लिए उनके संस्थान या विश्वविद्यालय द्वारा जारी रूपांतरण सूत्र।
    • निर्धारित केंद्रीय प्रारूप में जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
    • जाति वैधता प्रमाण पत्र (केवल महाराष्ट्र राज्य के लिए लागू)
    • पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
    • नवीनतम ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
    • पैन कार्ड/ आधार कार्ड
    • हालिया रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ
    • नीली स्याही में हस्ताक्षर।

    यह भी पढ़ें- Bihar Havaldar Clerk Bharti: होम गार्ड विभाग में हवलदार क्लर्क पदों पर आवेदन आज से स्टार्ट, किसी भी स्टेट के युवा कर सकते हैं अप्लाई