NHPC Non Executive Recruitment 2025: एनएचपीसी में कई पदों पर निकली भर्ती, आवेदन 2 सितंबर से शुरू
एनएचपीसी की ओर से असिस्टेंट राजभाषा जूनियर इंजीनियर सुपरवाइजर सीनियर अकाउंटेंट सहित कई पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार इन पदों के लिए 02 सितंबर से आवेदन कर सकेंगे। साथ ही उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में उम्मीदवारों से 200 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली: एनएचपीसी की ओर से नॉन एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार एनएचपीसी में नॉन एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द ही आवेदन कर सकेंगे। एनएचपीसी की ओर असिस्टेंट राजभाषा, जूनियर इंजीनियर, सुपरवाइजर, सीनियर अकाउंटेंट और हिंदी ट्रांसलेटर के कुल र भर्ती निकली है। इन पदों पर आवेदन 02 सितंबर सुबह 10 बजे से आवेदन शुरू हो जाएंगे। साथ ही इच्छुक आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 अक्टूबर, 2025 निर्धारित की गई है।
कितना मिलेगा वेतन
एनएचपीसी की ओर नॉन एग्जीक्यूटिव के पदों पर अलग-अलग वेतनमान प्रदान किया जाएगा।
- असिस्टेंट राजभाषा को प्रतिमाह 40,000 रुपये से लेकर 1,40,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित
- जूनियर इंजीनियर को प्रतिमाह 29,600 रुपये से लेकर 1,19,500 रुपये प्रतिमाह निर्धारित
- सुपरवाइजर को प्रतिमाह 29,600 रुपये से लेकर 1,19,500 रुपये प्रतिमाह निर्धारित।
- सीनियर अकाउंटेंट को प्रतिमाह 29,600 रुपये से लेकर ,19,500 प्रतिमाह निर्धारित।
- हिंदी ट्रांसलेटर को प्रतिमाह 27,000 रुपये से लेकर 1,05,000 प्रतिमाह निर्धारित।
आयु-सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ऑनलाइन भुगतान भी करना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है। एससी एवं एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में उम्मीदवारों से संबंधित विषय, सामान्य जागरूकता और रीजनिंग विषय से 200 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।