Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NPCIL Recruitment 2026: एनपीसीआईएल में विभिन्न पदों पर भर्ती का एलान, 10th से लेकर ग्रेजुएट आवेदन के लिए पात्र

    Updated: Mon, 12 Jan 2026 11:45 AM (IST)

    एनपीसीआईएल में साइंटिफिक असिस्टेंट, स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी, असिस्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से श ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    npcil vacancy 2026

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) की ओर से 10th से लेकर डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से स्टार्ट की जाएगी। आवेदन शुरू होने के बाद पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर भर सकेंगे।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से कुल 114 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

       
    साइंटिफिक असिस्टेंट/बी (सिविल) 02
    स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी/ साइंटिफिक असिस्टेंट (ST/SA-Cat-I) 12
    स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी/ टेक्नीशियन (ST/TN-Cat-II) 83
    एक्स-रे टेक्नीशियन (Technician/C) 02
    असिस्टेंट ग्रेड 1 (HR) 06
    असिस्टेंट ग्रेड 1 (F&A) 05
    असिस्टेंट ग्रेड 1 (F&A) 04

    पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने पद के अनुसार मैट्रिक/ ITI/ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन आदि किया हो। इसके साथ ही 4 फरवरी 2026 को ध्यान में रखकर अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर किया जा सकेगा। फॉर्म भरने के साथ निर्धारित फीस (यदि लागू हो) जमा करना अनिवार्य होगा।
    एप्लीकेशन फीस श्रेणी-।- वैतनिक प्रशिक्षु/ (एसटी/एसए)- इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक /विज्ञान स्नातक/वैज्ञानिक सहायक/बी (सिविल) के लिए 150 रुपये और एक्स-रे तकनीशियन (तकनीशियन-सी)/सहायक ग्रेड-1 (मासं) / सहायक ग्रेड-1 (वित्त एवं लेखा)/सहायक ग्रेड-1 (सीएण्डएमएम) / वैतनिक प्रशिक्षु / एसटी/टीएन) श्रेणी -।। के लिए 100 रुपये निर्धारित है। एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन/ पीडब्ल्यूडी एवं महिला वर्ग इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

    NPCIL Recruitment 2026 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    NPCIL Recruitment 2026 Notification

    कैसे होगा चयन

    इस भर्ती में चयनित होने के लिए कुछ पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा एवं पर्सनल इंटरव्यू, कुछ पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक एवं उन्नत) एवं कुछ पदों के लिए परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य) और स्किल टेस्ट से होकर गुजरना होगा। भर्ती से संबंधित विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल अधिसूचना का अवलोकन अवश्य कर लें।

    यह भी पढ़ें- Haryana Constable Vacancy 2026: एचएसएससी पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन स्टार्ट, 12th पास कर सकते हैं अप्लाई