RPSC Recruitment 2025: 12 हजार से अधिक पदों के लिए 2026 में होंगी परीक्षाएं, यहां देखें की अंतिम तिथि
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जल्द ही इन पदों पर आवेदन कर सकेंगे। विभिन्न पदों पर आवेदन करने की तिथि आयोग की ओर से अलग-अलग निर्धारित की गई है। पूरी डिटेल्स यहां देखें।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राज्य के युवाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए मंगलवार को पांच विभिन्न विभागों में होने वाली भर्तियों की प्रस्तावित परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। इन भर्तियों के तहत कुल 12,121 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आयोग ने 17 जुलाई को इन सभी भर्तियों के विज्ञापन जारी किए थे।
आयोग सचिव के अनुसार, इन भर्ती परीक्षाओं का आयोजन वर्ष 2026 के अप्रैल से जुलाई माह के मध्य किया जाएगा। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम समय अनुसार जारी किया जाएगा।
प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम
उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर (गृह ग्रुप-1) विभाग के 1015 पदों हेतु 5 अप्रैल, 2026, पशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग) के 1100 पदों तथा सहायक कृषि अभियंता (कृषि विभाग) के 281 पदों हेतु 19 अप्रैल, 2026 को परीक्षा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसी प्रकार प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा विभाग) के 3225 पदों हेतु भर्ती परीक्षा का आयोजन 31 मई से 16 जून 2026 तक किया जाना प्रस्तावित है। 12 जुलाई से 18 जुलाई, 2026 तक वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) के 6500 पदों हेतु भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रस्तावित किया गया है।
उक्त भर्तियों हेतु ऑनलाइन आवेदन अवधि
सहायक कृषि अभियंता के पदों हेतु 28 जुलाई से 26 अगस्त, 2025, पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों हेतु 5 अगस्त से 3 सितंबर 2025, उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के पदों हेतु 10 अगस्त से 8 सितंबर 2025, प्राध्यापक एवं कोच के पदों हेतु 14 अगस्त से 12 सितंबर 2025 तथा वरिष्ठ अध्यापक पदों के ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त से 17 सितंबर 2025 तक किए जा सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।